Friday, December 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. नॉर्थ ईस्ट
  3. असम
  4. पाकिस्तान प्रेम दिखाना MLA अमीनुल इस्लाम को पड़ा भारी, उठा ले गई पुलिस

पाकिस्तान प्रेम दिखाना MLA अमीनुल इस्लाम को पड़ा भारी, उठा ले गई पुलिस

AIUDF के विधायक अमीनुल इस्लाम को बुधवार को जमानत पर रिहा कर दिया गया था, लेकिन उन्हें तत्काल उन्हीं आरोपों के तहत नगांव केंद्रीय जेल से एनएसए के तहत हिरासत में ले लिया गया और उसी स्थान पर रखा गया।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : May 15, 2025 11:57 pm IST, Updated : May 15, 2025 11:57 pm IST
MLA Aminul Islam- India TV Hindi
Image Source : PTI AIUDF के विधायक अमीनुल इस्लाम को हिरासत में लिया गया।

नगांव: पहलगाम आतंकवादी हमले में पाकिस्तान और उसकी भूमिका का बचाव करने के आरोप में असम के नगांव में विपक्षी दल AIUDF के विधायक अमीनुल इस्लाम को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत हिरासत में लिया गया है। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। तीन बार विधायक रहे इस्लाम को सार्वजनिक रूप से भ्रामक और भड़काऊ भाषण देने के लिए 24 अप्रैल को राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

नगांव के पुलिस अधीक्षक स्वप्निल डेका ने बताया कि इस्लाम को बुधवार को जमानत पर रिहा कर दिया गया था, लेकिन उन्हें तत्काल उन्हीं आरोपों के तहत नगांव केंद्रीय जेल से एनएसए के तहत हिरासत में ले लिया गया और उसी स्थान पर रखा गया। पुलिस अधिकारी ने ज्यादा जानकारी देने से इनकार करते हुए कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

CM हिमंत ने दी जानकारी

इस घटनाक्रम पर टिप्पणी करते हुए मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा, "नगांव के उपायुक्त और जिला मजिस्ट्रेट ने ढिंग क्षेत्र से विधायक श्री अमीनुल इस्लाम को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम, 1980 की धारा 3(2) के तहत ऐहतियातन हिरासत में रखा है।” उन्होंने कहा, “यह निर्णय नगांव के पुलिस अधीक्षक की एक रिपोर्ट के बाद लिया गया है। रिपोर्ट में पंचायत चुनाव प्रचार के दौरान विधायक के भड़काऊ सार्वजनिक भाषण और एक वीडियो के प्रसार पर प्रकाश डाला गया है, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर पहलगाम आतंकवादी हमले को सरकारी साजिश से जोड़ते हुए निराधार और भड़काऊ दावे किए थे।”

पुलिस के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रासुका डोजियर में विधायक के खिलाफ दर्ज 23 पुराने मामलों का उल्लेख है। (भाषा इनपुट्स के साथ)

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Assam News in Hindi के लिए क्लिक करें नॉर्थ ईस्ट सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement