Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. ONGC को मिली पहली महिला प्रमुख, अलका मित्तल बनीं अंतरिम चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक

ONGC को मिली पहली महिला प्रमुख, अलका मित्तल बनीं अंतरिम चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक

59 वर्षीय मित्तल किसी तेल एवं गैस अन्वेषण और उत्पादन कंपनी की प्रमुख बनने वाली पहली महिला हैं।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : January 04, 2022 17:31 IST
ONGC को मिली पहली महिला...- India TV Paisa
Photo:FILE

ONGC को मिली पहली महिला प्रमुख, अलका मित्तल बनीं अंतरिम चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक 

Highlights

  • ओएनजीसी ने अलका मित्तल को कंपनी का अंतरिम चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किया
  • देश की सबसे बड़ी तेल और गैस उत्पादक कंपनी की पहली महिला प्रमुख बनीं
  • अलका मित्तल 31 दिसंबर को रिटायर हुए सुभाष कुमार की जगह लेंगी

नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) ने अलका मित्तल को कंपनी का अंतरिम चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है। इसी के साथ वह देश की सबसे बड़ी तेल और गैस उत्पादक कंपनी की पहली महिला प्रमुख बन गई हैं। मित्तल इस पद पर सुभाष कुमार की जगह लेंगी, जो 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो गए। अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर और वाणिज्य में डॉक्टरेट मित्तल ने 27 नवंबर, 2018 को ओएनजीसी के निदेशक मंडल में शामिल होने वाली पहली महिला बनी थीं। 

59 वर्षीय मित्तल किसी तेल एवं गैस अन्वेषण और उत्पादन कंपनी की प्रमुख बनने वाली पहली महिला हैं। कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने तीन जनवरी को जारी अपने एक आदेश में कहा, ‘‘मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के ओएनजीसी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) पद का अतिरिक्त प्रभार अलका मित्तल को सौंपने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।’’ 

आदेश में कहा गया, ‘‘अलका मित्तल एक जनवरी, 2022 से छह महीने की अवधि या अगले आदेश तक ओएनजीसी की अंतरिम चेयरमैन रहेंगी।’’ इससे पहले निशि वासुदेव किसी तेल कंपनी की प्रमुख बनने वाली पहली महिला थीं। उन्होंने 2014 में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) की बागडोर संभाली थी। 

ओएनजीसी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘कंपनी की निदेशक (मानव संसाधन) अलका मित्तल को ओएनजीसी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसी के साथ वह कंपनी प्रमुख का पदभार संभालने वाली पहली महिला बन गई हैं।’’ 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement