Thursday, November 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. घट गई खुदरा महंगाई, अगस्त के 2.07% से घटकर सितंबर में 1.54% पर आई, जानें किस वजह से मिली राहत

घट गई खुदरा महंगाई, अगस्त के 2.07% से घटकर सितंबर में 1.54% पर आई, जानें किस वजह से मिली राहत

विश्लेषकों का मानना है कि महंगाई में यह बड़ी गिरावट RBI को भविष्य में नीतिगत दरों पर नरम रुख अपनाने के लिए अधिक गुंजाइश प्रदान कर सकती है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Oct 13, 2025 04:29 pm IST, Updated : Oct 13, 2025 05:06 pm IST
खुदरा महंगाई दर में कमी से सस्ते कर्ज का रास्ता साफ हो सकता है।- India TV Paisa
Photo:PTI खुदरा महंगाई दर में कमी से सस्ते कर्ज का रास्ता साफ हो सकता है।

आम जनता और सरकार के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है। सोमवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार, देश में खुदरा मुद्रास्फीति की दर में सितंबर महीने में भारी कमी दर्ज की गई है। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित खुदरा महंगाई दर अगस्त के 2.07% से गिरकर सितंबर 2025 में 1.54% के स्तर पर आ गई है। 1.54% की यह दर पिछले कई वर्षों के न्यूनतम स्तरों में से एक है, और यह लगातार दूसरे महीने 2% से नीचे बनी हुई है।

क्यों घटी महंगाई

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) ने बताया कि यह बड़ी गिरावट मुख्य रूप से 'अनुकूल आधार प्रभाव' और खाद्य पदार्थों की कीमतों में आई कमी के कारण हुई है। खाद्य महंगाई (-) 2.28%: सितंबर 2025 में खाद्य महंगाई दर ऋणात्मक (-) 2.28% रही, जो यह दर्शाती है कि खाने-पीने की वस्तुएं पिछले वर्ष की तुलना में सस्ती हुई हैं। (अगस्त में यह (-) 0.64% थी)।

गिरती कीमतों का व्यापक असर

NSO के अनुसार, सब्जियों, दालों और उत्पादों, तेल और वसा, फल, अनाज और उत्पाद, अंडा, और यहां तक कि ईंधन और रोशनी जैसे कई प्रमुख घटकों की कीमतों में कमी देखी गई है। तुलनात्मक रूप से, सितंबर 2024 में CPI आधारित महंगाई दर 5.49% थी, जो यह बताता है कि पिछले एक वर्ष में कीमतों में वृद्धि की गति कितनी धीमी हुई है।

RBI के लिए बड़ी राहत, घटाया गया अनुमान

महंगाई पर नियंत्रण से भारतीय रिजर्व बैंक या RBI को बड़ी राहत मिली है। हाल ही में, अक्टूबर में अपनी द्वि-मासिक मौद्रिक नीति समीक्षा के दौरान, RBI ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए अपने महंगाई के अनुमान को घटाकर 2.6% कर दिया था, जो पहले अगस्त में 3.1% था।

सस्ते कर्ज का रास्ता होगा साफ!

दक्षिण-पश्चिम मानसून की अच्छी प्रगति, खरीफ फसल की अधिक बुवाई, जलाशयों में पर्याप्त जलस्तर, और खाद्यान्न का अच्छा भंडार। ये सभी कारक आगे भी खाद्य कीमतों को नियंत्रित रखने में सहायक होंगे। विश्लेषकों का मानना है कि महंगाई में यह बड़ी गिरावट RBI को भविष्य में नीतिगत दरों पर नरम रुख अपनाने के लिए अधिक गुंजाइश प्रदान कर सकती है, जिससे अर्थव्यवस्था को और बढ़ावा मिलेगा।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement