आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में अब एक बड़ा नाम और जुड़ गया है। राजनीति में अपनी मजबूत पहचान बनाने के बाद ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री रिशि सुनक (Rishi Sunak) अब टेक्नोलॉजी और इनोवेशन की दुनिया में कदम रख रहे हैं। उन्होंने अमेरिका की दिग्गज सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) और तेजी से उभर रही AI कंपनी Anthropic के साथ सीनियर एडवाइजर के तौर पर हाथ मिलाया है। यह कदम उन्हें एक नए ग्लोबल टेक लीडर के रूप में पेश कर सकता है।
यूके सरकार द्वारा गुरुवार को जारी एक ऑफिशियल डॉक्यूमेंट के मुताबिक, रिशि सुनक माइक्रोसॉफ्ट में पार्ट-टाइम सीनियर एडवाइजर की भूमिका निभाएंगे। इस पद पर उनका काम होगा मैक्रोदुनिया की अर्थव्यवस्था और अंतरराष्ट्रीय हालात से जुड़ी बड़ी ट्रेंड्स पर सलाह देना और कंपनी को स्ट्रैटेजिक दिशा दिखाना। ब्रिटिश पब्लिक बॉडी एडवाइजरी कमेटी ऑन बिजनेस अपॉइंटमेंट (ACOBA) ने सुनक को सलाह दी है कि वे माइक्रोसॉफ्ट की ओर से किसी भी सरकारी लॉबिंग में शामिल न हों।
चैरिटी में दान करेंगे सैलरी
सुनक ने ACOBA को बताया कि वे इस काम से कोई पैसा अपने लिए नहीं रखेंगे। उन्हें जो भी सैलरी मिलेगी, वह पूरी तरह उनकी चैरिटी 'द रिचमंड प्रोजेक्ट' को दान की जाएगी। यह चैरिटी रिशि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति ने 2025 में शुरू की थी, जिसका मकसद बच्चों और बड़ों की गणित सीखने की क्षमता को बढ़ाना है।
Anthropic में पार्ट-टाइम सीनियर एडवाइजर
सितंबर में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, रिशि सुनक ने AI रिसर्च कंपनी Anthropic में भी पार्ट-टाइम सीनियर एडवाइजर की भूमिका संभाली है। इस पद पर वे कंपनी की टीम के साथ मिलकर आर्थिक और स्ट्रैटेजिक ट्रेंड्स पर अपनी रणनीतिक राय देंगे। Anthropic ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि हम रिशि सुनक का स्वागत करते हैं। उनका एक्सीरिएंस और समझ हमारे लिए बहुत मददगार साबित होगी। उनके सहयोग से हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि AI तकनीक का इस्तेमाल इंसानों के भले के लिए किया जाए।
यह भी पढ़ें-



































