Wednesday, November 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Rishi Sunak की नई पारी, Microsoft और AI कंपनी Anthropic से मिलाया हाथ;अब इस रोल में नजर आएंगे ब्रिटेन के पूर्व-PM

Rishi Sunak की नई पारी, Microsoft और AI कंपनी Anthropic से मिलाया हाथ, अब इस रोल में नजर आएंगे ब्रिटेन के पूर्व-पीएम

ब्रिटेन की सियासत में अपनी आर्थिक समझ और टेक्नोलॉजी-फ्रेंडली नीतियों के लिए मशहूर रिशि सुनक अब टेक सेक्टर में नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं। उन्होंने दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी Microsoft और प्रमुख AI रिसर्च कंपनी Anthropic के साथ सीनियर एडवाइजर के तौर पर हाथ मिलाया है।

Edited By: Shivendra Singh
Published : Oct 10, 2025 11:44 am IST, Updated : Oct 10, 2025 11:48 am IST
Rishi Sunak- India TV Paisa
Photo:POSTED ON X BY @RISHISUNAK ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री रिशि सुनक

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में अब एक बड़ा नाम और जुड़ गया है। राजनीति में अपनी मजबूत पहचान बनाने के बाद ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री रिशि सुनक (Rishi Sunak) अब टेक्नोलॉजी और इनोवेशन की दुनिया में कदम रख रहे हैं। उन्होंने अमेरिका की दिग्गज सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) और तेजी से उभर रही AI कंपनी Anthropic के साथ सीनियर एडवाइजर के तौर पर हाथ मिलाया है। यह कदम उन्हें एक नए ग्लोबल टेक लीडर के रूप में पेश कर सकता है।

यूके सरकार द्वारा गुरुवार को जारी एक ऑफिशियल डॉक्यूमेंट के मुताबिक, रिशि सुनक माइक्रोसॉफ्ट में पार्ट-टाइम सीनियर एडवाइजर की भूमिका निभाएंगे। इस पद पर उनका काम होगा मैक्रोदुनिया की अर्थव्यवस्था और अंतरराष्ट्रीय हालात से जुड़ी बड़ी ट्रेंड्स पर सलाह देना और कंपनी को स्ट्रैटेजिक दिशा दिखाना। ब्रिटिश पब्लिक बॉडी एडवाइजरी कमेटी ऑन बिजनेस अपॉइंटमेंट (ACOBA) ने सुनक को सलाह दी है कि वे माइक्रोसॉफ्ट की ओर से किसी भी सरकारी लॉबिंग में शामिल न हों।

चैरिटी में दान करेंगे सैलरी

सुनक ने ACOBA को बताया कि वे इस काम से कोई पैसा अपने लिए नहीं रखेंगे। उन्हें जो भी सैलरी मिलेगी, वह पूरी तरह उनकी चैरिटी 'द रिचमंड प्रोजेक्ट' को दान की जाएगी। यह चैरिटी रिशि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति ने 2025 में शुरू की थी, जिसका मकसद बच्चों और बड़ों की गणित सीखने की क्षमता को बढ़ाना है।

Anthropic में पार्ट-टाइम सीनियर एडवाइजर

सितंबर में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, रिशि सुनक ने AI रिसर्च कंपनी Anthropic में भी पार्ट-टाइम सीनियर एडवाइजर की भूमिका संभाली है। इस पद पर वे कंपनी की टीम के साथ मिलकर आर्थिक और स्ट्रैटेजिक ट्रेंड्स पर अपनी रणनीतिक राय देंगे। Anthropic ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि हम रिशि सुनक का स्वागत करते हैं। उनका एक्सीरिएंस और समझ हमारे लिए बहुत मददगार साबित होगी। उनके सहयोग से हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि AI तकनीक का इस्तेमाल इंसानों के भले के लिए किया जाए।

यह भी पढ़ें- 

 

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement