शेयर बाजार ने बढ़त के साथ हरे निशान में शुरू किया कारोबार, इन स्टॉक्स में शानदार तेजी
बाजार | 05 Jun 2025, 9:19 AMबुधवार को सेंसेक्स 260 अंक की बढ़त लेकर 80,998 पर बंद हुआ था। जबकि, निफ्टी 77 अंकों की बढ़त के साथ 24,620 अंकों पर बंद हुआ था।
बुधवार को सेंसेक्स 260 अंक की बढ़त लेकर 80,998 पर बंद हुआ था। जबकि, निफ्टी 77 अंकों की बढ़त के साथ 24,620 अंकों पर बंद हुआ था।
बुधवार को यूरोपीय शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जो बर्लिन द्वारा विकास को गति देने के उद्देश्य से 46 बिलियन यूरो ($53 बिलियन) के कॉर्पोरेट टैक्स राहत पैकेज को मंजूरी दिए जाने से उत्साहित थे।
व्यापार से जुड़ी लगातार अनिश्चितताओं के चलते बुधवार को सोने में थोड़ा पॉजिटिव रुख दिखा। वैश्विक बाजारों में मजबूत संकेतों के बीच यह रुझान आज देखा गया।
सेंसेक्स पैक के शेयरों की बात करें, तो सबसे अधिक तेजी जोमैटो, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, रिलायंस, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, इन्फोसिस, मारुति, एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावरग्रिड, नेस्ले इंडिया, बजाज फाइनेंस, अडानी पोर्ट्स, कोटक बैंक और आईटीसी में देखने को मिली।
सेंसेक्स 175.31 अंक चढ़कर 80,912.82 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी 47.20 अंकों की तेजी के साथ 24,589.70 अंक पर कारोबार कर रहा है।
वेदांता द्वारा 2025 में जारी किया गया दूसरा एनसीडी है। फरवरी में, कंपनी ने 9.40-9.50 प्रतिशत कूपन दर पर असुरक्षित एनसीडी के जरिये 2,600 करोड़ रुपये जुटाए, जिससे आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, कोटक, निप्पॉन, आदित्य बिड़ला सन लाइफ और एक्सिस सहित संस्थागत निवेशकों को आकर्षित किया।
शेयर बाजार में हाई वैल्युएशन, विदेशी पूंजी का बाहर जाना और अनियमित अमेरिकी व्यापार नीति के चलते चौथी तिमाही के कमजोर परिणामों के बीच गिरावट दर्ज की गई।
एचडीएफसी ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी की 26वीं एजीएम बुधवार, 25 जून को होने जा रही है। एजीएम में शेयरहोल्डरों की मंजूरी के बाद ही डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा।
सोमवार को बाजार ने लाल निशान में कारोबार की शुरुआत की थी। कल सेंसेक्स 236.59 अंकों की गिरावट के साथ 81,214.42 अंकों पर और निफ्टी 81.00 अंकों के नुकसान के साथ 24,669.70 अंकों पर खुला था।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा स्टील और एल्युमीनियम आयात पर टैरिफ को 25 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने की योजना की घोषणा और भू-राजनीतिक मोर्चे पर, रूस-यूक्रेन के बीच बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव और मध्य पूर्व में संघर्षों ने सोने की कीमतों को तेज किया है।
सप्ताह के पहले कारोबारी सत्र में निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.62% की बढ़त के साथ बंद हुआ, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 1.19% की बढ़त के साथ और भी अधिक बंद हुआ।
पिछले हफ्ते शुक्रवार को रिलायंस पावर के शेयरों में करीब 16 प्रतिशत की छप्परफाड़ तेजी देखी गई थी, जिसके बाद ये शेयर अपना नया 52 वीक हाई टच करते हुए 60.5 रुपये के भाव पर बंद हुआ था।
आज बीएसई सेंसेक्स 236.59 अंकों की गिरावट के साथ 81,214.42 अंकों पर खुला।
एफपीआई ने मई में शेयरों में 19,860 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया है। इस ताजा प्रवाह के बाद 2025 में शेयरों से एफपीआई की निकासी का आंकड़ा घटकर 92,491 करोड़ रुपये रह गया है।
टॉप-10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, इन्फोसिस, एलआईसी, बजाज फाइनेंस और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का स्थान रहा।
बजाज ऑटो ने 29 मई की एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि मार्च तिमाही में उनका रेवेन्यू 5.8 प्रतिशत बढ़कर 12,148 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 11,485 करोड़ रुपये था।
गुरुवार को सेंसेक्स 239.31 अंकों (0.29%) की गिरावट के साथ 81,312.32 अंकों पर और निफ्टी 73.75 अंकों (0.30%) के नुकसान के साथ 24,752.45 अंकों पर बंद हुआ था।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 50 अंक की बढ़त के साथ 81640 पर ट्रेड करता दिखा। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 13 शेयर हरे निशान पर और 17 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखे।
सेबी ने अरशद वारसी और उनकी पत्नी मारिया को बाजार से प्रतिबंधित करने के साथ ही 5-5 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है।
IRCTC ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि उन्होंने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में टिकटिंग बिजनेस में 306.93 करोड़ रुपये का प्रॉफिट अर्जित किया।
लेटेस्ट न्यूज़