Sunday, April 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पंजाब
  3. डल्लेवाल-पंढेर समेत कई किसान नेता हिरासत में, शंभू और खनौरी बॉर्डर के आसपास इंटरनेट बंद

डल्लेवाल-पंढेर समेत कई किसान नेता हिरासत में, शंभू और खनौरी बॉर्डर के आसपास इंटरनेट बंद

एक किसान नेता ने दावा किया कि सरवन सिंह पंधेर और जगजीत सिंह दल्लेवाल सहित कई किसान नेताओं को बुधवार को पंजाब पुलिस ने मोहाली में हिरासत में ले लिया है।

Reported By : Bhaskar Mishra Edited By : Mangal Yadav Published : Mar 19, 2025 19:13 IST, Updated : Mar 19, 2025 21:56 IST
जगजीत सिंह डल्लेवाल समेत कई किसान नेता हिरासत में
Image Source : INDIA TV जगजीत सिंह डल्लेवाल समेत कई किसान नेता हिरासत में

चंडीगढ़ः पंजाब पुलिस ने शंभू और खनौरी बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों को धरना स्थल से हटा रही है। ताजा जानकारी के अनुसार, मोहाली में सरवन सिंह पंढेर और जगजीत सिंह डल्लेवाल समेत कई किसान नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए सरवन सिंह पंधेर समेत सभी किसान नेताओं को बहादुरगढ़ कमांडो ट्रेनिंग सेंटर लाया गया है। 

धरना स्थल के आसपास इंटरनेट सेवा बंद

पुलिस की इस कार्रवाई के बाद पटियाला, शंभू और खन्नौरी बॉर्डर के आसपास के इलाकों में इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है। शंभू बॉर्डर से किसानों को हटा दिया गया है। 

केंद्रीय मंत्रियों के साथ किसान नेताओं की बैठक बेनतीजा रही

इससे पहले दिन में, चंडीगढ़ में किसानों की विभिन्न मांगों पर चर्चा करने के लिए किसान नेताओं और केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल के बीच एक नए दौर की बैठक बेनतीजा रही, जबकि वार्ता में शामिल केंद्रीय मंत्रियों ने किसानों के हितों को सर्वोपरि बताया। तीन घंटे से अधिक समय तक चली बैठक के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वार्ता जारी रहेगी और अगली बैठक 4 मई को होगी। चर्चा सकारात्मक और रचनात्मक तरीके से हुई। बातचीत जारी रहेगी।  

पंजाब सरकार ने किसानों से रास्ता खोलने की अपील की

सूत्रों ने बताया कि बुधवार को हुई किसानो की मीटिंग में पंजाब सरकार के प्रतिनिधियों ने किसानों से रास्ता खोलने की अपील। लोगों को होने वाली परेशानी को देखते हुए पंजाब सरकार ने किसानों से कहा की वो रास्ता खोल दें। किसानो ने पंजाब सरकार की बात मानने से इनकार कर दिया। पंजाब सरकार से एक तरफ़ का रास्ता खोलने की भी पेशकश की गई जिसे किसानो से सिरे से ख़ारिज कर दिया। 

इन किसान नेताओं को लिया गया हिरासत में

बैठक के बाद पुलिस की कार्रवाई तब हुई जब किसान नेता चंडीगढ़ से मोहाली में दाखिल हुए। किसानों को उनके गंतव्य की ओर जाने से रोकने के लिए मोहाली में भारी बैरिकेडिंग की गई है। किसान नेता मंगत ने कहा कि पंधेर और डल्लेवाल के अलावा अभिमन्यु कोहर, काका सिंह कोटरा और मंजीत सिंह राय को हिरासत में लिया गया है।

 

इनपुट- पीटीआई और एएनआई

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पंजाब सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement