झुंझुनूं: शेखावाटी अंचल में रविवार को घने कोहरे ने वाहनों की रफ्तार थाम दी। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान धौलपुर, भरतपुर, अलवर में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही शेखावाटी समेत प्रदेश के अन्य इलाकों में भी घना कोहरा पड़ सकता है।
ग्रामीण इलाकों में छाया घना कोहरा
जानकारी के अनुसार, शेखावाटी अंचल के झुंझुनूं जिले में रविवार सुबह सीजन का पहला घना कोहरा छा गया, जिससे पूरे शहर और ग्रामीण इलाकों में सर्दी का असर साफ नजर आने लगा। तड़के से ही जिले के अधिकांश हिस्से कोहरे की आगोश में लिपटे रहे। घने कोहरे के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ और सड़कों पर यातायात की रफ्तार थम सी गई।
कई स्थानों पर विजिबिलिटी 20 से 30 मीटर
मुख्य मार्गों सहित राष्ट्रीय एवं राज्य राजमार्गों पर वाहन बेहद धीमी गति से चलते नजर आए। दृश्यता इतनी कम थी कि वाहन चालकों को हेडलाइट के साथ-साथ इंडिकेटर और फॉग लाइट जलाकर सफर तय करना पड़ा। कई स्थानों पर विजिबिलिटी 20 से 30 मीटर तक सिमट गई, जिससे हादसों की आशंका बनी रही।
ठंड बढ़ने के कारण लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए, वहीं कई स्थानों पर लोग सर्दी से बचाव के लिए अलाव का सहारा लेते दिखे। ग्रामीण इलाकों में खेतों और खुले क्षेत्रों में कोहरे की चादर बिछी रही, जिससे ठंड का असर और अधिक महसूस किया गया। सुबह के समय खुले में काम करने वाले श्रमिकों और किसानों को भी सर्दी का सामना करना पड़ा।
अगले 24 घंटे के दौरान बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग के अनुसार, यह इस सीजन का पहला घना कोहरा है और आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है। विभाग ने संकेत दिए हैं कि उत्तर भारत में सक्रिय ठंडी हवाओं के चलते आगामी समय में सर्दी का प्रकोप और बढ़ेगा तथा कोहरे की स्थिति भी बनी रह सकती है। प्रशासन और यातायात पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे कोहरे के दौरान सावधानी बरतें, धीमी गति से वाहन चलाएं और आवश्यक लाइटों का उपयोग करें, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।
रिपोर्टः अमित शर्मा, झुंझुनूं