Friday, May 03, 2024
Advertisement

सीएम अशोक गहलोत के बिगड़े बोल, अब केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के लिए कह दी ऐसी बात

राजस्थान में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होंगे। इससे पहले नेताओं की एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी शुरू हो गई है। अब सीएम गहलोत ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के लिए काफी तीखे शब्दों का प्रयोग किया है।

Subhash Kumar Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Updated on: September 22, 2023 7:21 IST
Ashok Gehlot, Union Minister gajendra shekhawat- India TV Hindi
Image Source : PTI अशोक गहलोत व गजेंद्र सिंह शेखावत

राजस्थान में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव सामने आ रहे हैं वैसे-वैसे राजनीतिक दलों की बयानबाजी भी तेज और तीखी होने लगी है। इस बार विरोधियों पर निशाना साधने के चक्कर में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के बोल बिगड़ गए। सीएम गहलोत ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के लिए निकम्मा और नकारा शब्द का प्रयोग कर दिया। आइए जानते हैं क्या है ये पूरा मामला...

क्या बोले गहलोत?

दरअसल, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित न करने को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे थे। उन्होंने राज्य के 25 लोकसभा सांसदों का जिक्र करते हुए इस बात का दावा किया कि ये सांसद राज्य के लिए कुछ नहीं कर रहे हैं। गहलोत ने आगे कहा "मंत्री यहीं के हैं। वह ऐसे नकारा,  निकम्मा मंत्री हैं। वह हमारे मंत्री हैं, जोधपुर से हमारे सांसद हैं।" बता दें कि राजस्थान की जोधपुर लोकसभा सीट से केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सांसद हैं। 

क्यों भड़के गहलोत?
अशोक गहोत ने जयपुर में 1,410 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ करते हुए ये सब बातें बोली। उन्होंने कहा पूछा कि क्या वह किसी परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं करवा सकते? वह बहाना बनाते हैं और लोगों को भ्रमित करते हैं। गहलोत ने कहा कि राज्य के 25 सांसद क्या कर रहे हैं? इन सांसदों से पूछे, जनता ने आप पर भरोसा किया और आपको सांसद बनाया। 

सचिन पायलट को भी कहा था निकम्मा
बता दें कि राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत पहली बार ऐसे बयान नहीं दे रहे हैं। साल 2020 में राजस्थान कांग्रेस में चल रहे विद्रोह के दौरान गहलोत ने सचिन पायलट के लिए भी ऐसे ही शब्दों का प्रयोग किया था। राजस्थान में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। 

ये भी पढ़ें- राजस्थान के फतेहपुर में बोले कांग्रेस नेता गोविंद सिंह डोटासरा- निर्दलीयों का कोई धर्म नहीं होता, हाकम अली को बनाएंगे मंत्री

ये भी पढ़ें- कांग्रेस में अनुशासनहीनता और टोंक से चुनाव लड़ने पर क्या बोले सचिन पायलट?

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement