Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. कैंसर से जूझ रही थी एक्ट्रेस, मां की जिम्मेदारियां भी निभाना हो गया था मुश्किल, बुरे वक्त को किया याद

कैंसर से जूझ रही थी एक्ट्रेस, मां की जिम्मेदारियां भी निभाना हो गया था मुश्किल, बुरे वक्त को किया याद

दीपिका कक्कड़ ने बताया कि वह अपने बेटे रुहान के लिए कैंसर से जल्द ठीक होना चाहती थीं। उन्होंने यह कहा कि पहली बार बीमारी का पता चलाने के बाद वह बच्चे को खाना नहीं खिला पा रही थीं।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Dec 06, 2025 08:22 pm IST, Updated : Dec 06, 2025 08:22 pm IST
Dipika Kakar- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@MS.DIPIKA दीपिका कक्कड़ अपने बेटे-पति के साथ

मशहूर टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ एक फाइटर और पावर हाउस ऑफ एनर्जी हैं। एक्ट्रेस ने लिवर कैंसर से लड़ाई लड़ी और हाल ही में अपनी जिंदगी के सबसे नाजुक दौर के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने याद किया कि कैसे कैंसर होने के डर से वह टूट गई थीं और हर वक्त अपने परिवार के लिए चिंतित रहती थीं। दीपिका ने उस दिल तोड़ने वाले समय को याद किया, जब वह अपने बेटे रुहान को खाना नहीं खिला पा रही थीं और कैसे उन्होंने अपनी निराशा को आशा में बदल बेटे के लिए कैंसर से लड़ने का पक्का इरादा कर लिया था।

बेटे के लिए कैंसर से जीती जंग 

दीपिका कक्कड़ और उनके पति शोएब इब्राहिम एक्ट्रेस रश्मि देसाई के पॉडकास्ट, रश्मि के दिल से दिल तक में नजर आए। एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे वह और शोएब, जो 'ससुराल सिमर का' के सेट पर को-स्टार और दोस्त थे और फिर लाइफ पार्टनर बने। एक्ट्रेस को याद आया कि जब उन्हें पहली बार कैंसर का पता चला था तो उन्हें अपने बेटे रुहान को उसकी मां को देना पड़ा था क्योंकि वह उसके लिए कुछ नहीं कर पा रही थीं। दीपिका ने बस यही दुआ की थी कि वह जल्द ठीक हो जाएं।

मां की जिम्मेदारियां निभाना हुआ था मुश्किल

एक्ट्रेस ने कहा, 'यह पहली बार था जब मैं कार में बैठी और मुझे रुहान को अपनी मां को देना पड़ा क्योंकि वह बहुत रो रहा था क्योंकि मैं उसे खाना नहीं खिला पा रही थी और मैं बस टूट गई। उस पल मेरे दिल से एक प्रार्थना निकाली कि अगर यह कैंसर है तो मुझे कोई शिकायत नहीं है। मैं बस ठीक होना चाहती हूं। मुझे पता है कि तुम मुझे ठीक कर दोगीऔर फिर हम दोनों वहीं टूट गए।'

जब कैंसर से डर गई थी एक्ट्रेस

दीपिका ने कैंसर के बारे में बात करते हुए बताया कि यह शब्द अपने आप में उनके परिवार में सभी के लिए डरावना था। उन्होंने बताया कि अगर किसी को बताया जाता है कि उन्हें कैंसर है तो वह टूट जाता। यही एक और कारण था कि वह और शोएब लॉबी के अंदर रोए, लेकिन बाद उन्होंने फैसला किया कि वे अब और नहीं रोएंगे। दीपिका ने बताया कि वह सिर्फ अपने बेटे रुहान के लिए कैंसर से लड़ना चाहती थीं। उन्होंने कहा, 'सच कहूं तो मुझे वजन बढ़ने या मेरे बाल झड़ने जैसी कोई शिकायत नहीं है। आप जानते हैं, इस सब के दौरान मैंने हमेशा उससे कहा कि मैं बस ठीक होकर वापस आना चाहती हूं और रुहान के लिए जिंदा रहना चाहती हूं।

ये भी पढे़ं-

2025 में कई सितारों के लिए कैंसर बना आफत तो कुछ के लिए काल

70 के दशक की एक्ट्रेस, जो पति के उठने से पहले कर लेती थी मेकअप, वजह सुन सोनाक्षी सिन्हा का ये था रिएक्शन

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। TV से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement