Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. मनोरंजन
  4. 2025 में कई सितारों के लिए कैंसर बना आफत तो कुछ के लिए काल

2025 में कई सितारों के लिए कैंसर बना आफत तो कुछ के लिए काल

Himanshi Tiwari Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124 Published : Dec 06, 2025 06:21 pm IST, Updated : Dec 06, 2025 06:21 pm IST
  • साल 2025 हर किसी के लिए अच्छा नहीं था, किसी की कैंसर से मौत हो गई तो कोई अभी तक इस जानलेवा बीमारी से जूझ रहा है। इस लिस्ट में कई मशहूर एक्ट्रेस शामिल है। टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ कैंसर से जंग लड़ रही हैं। वहीं मशहूर एक्टर प्रिया मराठे और विभु राघव का निधन हो गया।
    Image Source : in/@ms.dipika,tannishtha_c,tahirakashyap
    साल 2025 हर किसी के लिए अच्छा नहीं था, किसी की कैंसर से मौत हो गई तो कोई अभी तक इस जानलेवा बीमारी से जूझ रहा है। इस लिस्ट में कई मशहूर एक्ट्रेस शामिल है। टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ कैंसर से जंग लड़ रही हैं। वहीं मशहूर एक्टर प्रिया मराठे और विभु राघव का निधन हो गया।
  • एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ स्टेज 2 लिवर कैंसर से जूझ रही हैं। इस साल की शुरुआत में उन्हें पेट में लगातार दर्द होने के बाद पता चला कि एक खतरनाक ट्यूमर है। जून 2025 में ट्यूमर को हटाने के लिए उनकी सर्जरी हुई और अब दोबारा कैंसर होने से रोकने के लिए वह दो साल की ओरल टारगेटेड थेरेपी ले रही हैं।
    Image Source : Instagram/@ms.dipika
    एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ स्टेज 2 लिवर कैंसर से जूझ रही हैं। इस साल की शुरुआत में उन्हें पेट में लगातार दर्द होने के बाद पता चला कि एक खतरनाक ट्यूमर है। जून 2025 में ट्यूमर को हटाने के लिए उनकी सर्जरी हुई और अब दोबारा कैंसर होने से रोकने के लिए वह दो साल की ओरल टारगेटेड थेरेपी ले रही हैं।
  • तनिष्ठा चटर्जी ने अपनी जिंदगी के एक बहुत ही पर्सनल और मुश्किल चैप्टर के बारे में बताया है, जिसमें खुलासा किया कि उन्हें स्टेज 4 ओलिगो-मेटास्टैटिक कैंसर है। जोराम, पार्च्ड और एंग्री इंडियन गॉडेसेस जैसी फिल्मों में अपने रोल के लिए जानी जाने वाली तनिष्ठा ने इंस्टाग्राम पर अपनी जर्नी शेयर की और विद्या बालन, दीया मिर्जा, शबाना आजमी और कोंकणा सेन शर्मा जैसे दोस्तों और कलीग्स के लगातार सपोर्ट के लिए शुक्रिया अदा करते हुए ये हैरान करने वाली खबर दी थी।
    Image Source : Instagram/@tannishtha_c
    तनिष्ठा चटर्जी ने अपनी जिंदगी के एक बहुत ही पर्सनल और मुश्किल चैप्टर के बारे में बताया है, जिसमें खुलासा किया कि उन्हें स्टेज 4 ओलिगो-मेटास्टैटिक कैंसर है। जोराम, पार्च्ड और एंग्री इंडियन गॉडेसेस जैसी फिल्मों में अपने रोल के लिए जानी जाने वाली तनिष्ठा ने इंस्टाग्राम पर अपनी जर्नी शेयर की और विद्या बालन, दीया मिर्जा, शबाना आजमी और कोंकणा सेन शर्मा जैसे दोस्तों और कलीग्स के लगातार सपोर्ट के लिए शुक्रिया अदा करते हुए ये हैरान करने वाली खबर दी थी।
  • फिल्ममेकर-राइटर ताहिरा कश्यप ने बताया कि 2018 में उनके शुरुआती डायग्नोसिस के सात साल बाद, उन्हें ब्रेस्ट कैंसर दूसरी बार फिर से हो गया है। एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं, जिसका पहली बार 2018 में पता चला था (स्टेज 0 DCIS) और हाल ही में उन्होंने अप्रैल 2025 में दोबारा होने की बात का खुलासा किया।
    Image Source : Instagram/@tahirakashyap
    फिल्ममेकर-राइटर ताहिरा कश्यप ने बताया कि 2018 में उनके शुरुआती डायग्नोसिस के सात साल बाद, उन्हें ब्रेस्ट कैंसर दूसरी बार फिर से हो गया है। एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं, जिसका पहली बार 2018 में पता चला था (स्टेज 0 DCIS) और हाल ही में उन्होंने अप्रैल 2025 में दोबारा होने की बात का खुलासा किया।