Sunday, January 25, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 'मैंने इस तरह का क्रिकेट 2-3 सालों में नहीं खेला था'- प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने के बाद विराट कोहली का बड़ा बयान

'मैंने इस तरह का क्रिकेट 2-3 सालों में नहीं खेला था'- प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने के बाद विराट कोहली का बड़ा बयान

विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की। इस सीरीज में उन्होंने दो मैचों में शतक लगाए।

Written By: Hitesh Jha
Published : Dec 06, 2025 09:52 pm IST, Updated : Dec 06, 2025 09:57 pm IST
Virat Kohli- India TV Hindi
Image Source : PTI विराट कोहली

साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज को टीम इंडिया ने 2-1 से अपने नाम किया। इस सीरीज में टीम इंडिया के लिए विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की। इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला। वनडे में यह विराट के लिए 12वां प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड था और इस मामले में उन्होंने श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज सनथ जयसूर्या को पीछे छोड़ दिया है। जयसूर्या ने 11 बार वनडे में प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड अपने नाम किया था।

प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने के बाद विराट ने क्या कहा?

प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने के बाद विराट कोहली ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो इस सीरीज में जिस तरह मैंने खेला है, वही मेरे लिए सबसे बड़ी खुशी है। मेरे दिमाग में अब एक तरह की आजादी महसूस होती है। मैंने पिछले 2-3 सालों में इस तरह बल्लेबाजी नहीं की थी। मुझे पता है कि जब मैं इस अंदाज में बीच में खेलता हूं, तो टीम को बड़ा फायदा मिलता है। इससे मेरा कॉन्फिडेंस बढ़ता है और इससे मैं किसी भी स्थिति में खुद को संभाल सकता हूं और मैच टीम के पक्ष में ला सकता हूं।

मुझे पता है कि मैं बड़े शॉट भी लगा सकता हूं- विराट कोहली

विराट कोहली ने आगे कहा कि, जब आप 15-16 साल तक खेलते हैं, तो कभी-कभी खुद पर शक भी होता है। खासकर एक बल्लेबाज के रूप में, क्योंकि एक गलती आपको आउट कर सकती है। लेकिन ये सफर खुद को बेहतर बनाने का है और इसी दौरान इंसान के रूप में भी सुधार आता है। इससे स्वभाव और सोच दोनों में बदलाव आता है। मुझे खुशी है कि मैं अब भी टीम के लिए योगदान दे पा रहा हूं। जब मैं खुलकर खेलता हूं, तो मुझे पता है कि मैं बड़े शॉट भी लगा सकता हूं। हमेशा कुछ नया सीखने और अपनी क्षमता को और बेहतर बनाने की गुंजाइश रहती है।

रांची वनडे की पारी को विराट ने बताया बेस्ट

कोहली ने यहां रांची का भी जिक्र किया और कहा कि पहला मैच रांची में मेरे लिए बेहद खास था, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के बाद मैंने कोई मैच नहीं खेला था। उस दिन एक अलग ऊर्जा महसूस हुई। ये तीन मैच मेरे लिए बहुत खास रहे और मैं इसके लिए आभारी हूं। हम हमेशा अपना बेस्ट देना चाहते हैं। जब सीरीज 1-1 होती है, तो टीम के लिए कुछ खास करना होता है। इसी सोच के साथ हम इतने साल खेलते आए हैं। बस खुशी है कि हम दोनों इतने समय से टीम के लिए ऐसा करते आ रहे हैं।

विराट कोहली के बल्ले से आए 302 रन

तीन मैचों की इस सीरीज विराट के बल्ले से 3 मैचों में 302 रन आए। इस दौरान उन्होंने दो शतक लगाए और आखिरी वनडे में उन्होंने नाबाद 65 रन की पारी खेली। रांची में खेले गए पहले वनडे में विराट ने 135 रन बनाए थे। वहीं दूसरे वनडे में उन्होंने 102 रन बनाए थे। तीसरे वनडे में उन्होंने 45 गेंदों में 65 रन की तूफानी पारी खेली। वह इस सीरीज में भारत के लिए सबसे सफल बल्लेबाज रहे।

यह भी पढ़ें

तीसरे वनडे में आया जायसवाल-रोहित-विराट का तूफान, भारत ने 2-1 से सीरीज को किया अपने नाम

IND vs SA: रोहित-जायसवाल की ओपनिंग जोड़ी ने रचा इतिहास, ध्वस्त किया तेंदुलकर-गांगुली का 25 साल पुराना रिकॉर्ड

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement