Wednesday, July 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. राजस्थान सरकार ने किया बड़ा फेरबदल, 62 IAS अधिकारियों का तबादला

राजस्थान सरकार ने किया बड़ा फेरबदल, 62 IAS अधिकारियों का तबादला

राजस्थान के प्रशासनिक महकमे में बड़ा फेरबदल किया गया है। प्रदेश के 62 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है।

Reported By : Manish Bhattacharya Edited By : Malaika Imam Published : Jun 22, 2025 22:52 IST, Updated : Jun 22, 2025 23:31 IST
प्रतीकात्मक फोटो
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

राजस्थान सरकार ने प्रशासनिक महकमे में बड़ा फेरबदल किया है। भजनलाल शर्मा की सरकार ने  प्रदेश के 62 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है। 

इन जिलों में नए कलेक्टर

  • काना राम- सवाई माधोपुर, जिला कलेक्टर और मजिस्ट्रेट
  • कल्पना अग्रवाल- टोंक जिला कलेक्टर और मजिस्ट्रेट
  • कमर उल जमान चौधरी- भरतपुर जिला कलेक्टर और मजिस्ट्रेट
  • पीयूष समरिया- कोटा कलेक्टर और मजिस्ट्रेट
  • प्रियंका गोस्वामी- कोटपूतली बहरोड़ कलेक्टर और मजिस्ट्रेट
  • अरुण कुमार हसीजा- राजसमंद कलेक्टर और मजिस्ट्रेट
  • कमल राम मीणा- ब्यावर जिला कलेक्टर और मजिस्ट्रेट
  • श्वेता चौहान- फलौदी जिला कलेक्टर और मजिस्ट्रेट
  • महेंद्र खड़गावत- डीडवाना कुचामन जिला कलेक्टर और मजिस्ट्रेट

ट्रांसफर लिस्ट

झारखंड में 56 आईएएस अधिकारी ट्रांसफर

बीते दिनों झारखंड राज्य में एक बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत बुधवार को 56 भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारियों का तबादला कर दिया गया। झारखंड सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, 2001 बैच के आईएएस अधिकारी अमिताभ कौशल को वाणिज्यिक कर विभाग के सचिव के पद के साथ-साथ उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसी तरह, आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव राजेश कुमार शर्मा को नागरिक सुरक्षा आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

ये भी पढ़ें-

सीतामढ़ी में बनने जा रहा है मां जानकी का भव्य मंदिर, CM नीतीश ने शेयर किया डिजाइन; आप भी देखिए

बेटे की मौत की खबर सुन पिता की गई जान, एक साथ उठी दो अर्थियां; रो पड़ा पूरा गांव

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement