Friday, April 19, 2024
Advertisement

राजस्थान में Coronavirus से चार और लोगों की मौत, सामने आए 457 नये संक्रमित

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से चार और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से कुल मरने वालों की संख्‍या 2,714 हो गयी है। वहीं राज्य में संक्रमण के 457 नये मामले आये इससे अब तक राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 3,10,278 हो गई है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: January 04, 2021 21:09 IST
Rajasthan sees four more COVID-19 deaths, 457 new cases- India TV Hindi
Image Source : PTI राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से चार और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से कुल मरने वालों की संख्‍या 2,714 हो गयी है

जयपुर: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से चार और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से कुल मरने वालों की संख्‍या 2,714 हो गयी है। वहीं राज्य में संक्रमण के 457 नये मामले आये इससे अब तक राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 3,10,278 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार शाम छह बजे तक के बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से चार और मौत हुई हैं। जिससे मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 2,714 हो गयी। राज्य में अब तक जयपुर में 504, जोधपुर में 292, अजमेर में 220, कोटा में 167, बीकानेर में 166 भरतपुर में 120, उदयपुर में 111, पाली में 109 और सीकर में 98 संक्रमितों की मौत हो चुकी हैं। 

Related Stories

उन्होंने बताया कि सोमवार को राज्य में 755 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हुए इससे राज्य में अब तक कुल 2,99,375 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही सोमवार को संक्रमण के 457 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,10,278 हो गयी जिनमें से 8,189 रोगी उपचाराधीन हैं। नये मामलों में जयपुर में 71, जोधपुर में 69, पाली में 36, नागौर में 32, भीलवाडा में 30, कोटा में 21 नये संक्रमित शामिल हैं।

 इस बीच भारत में स्थिति नियंत्रण में आती दिख रही है। यहां कोरोना वायरस पर दो अच्छी खबरें हैं। दरअसल, बीते कुछ दिनों से देखा जा रहा है कि भारत में नए कोरोना वायरस के केस कम मिल रहे हैं और एक्टिव मामलों की संख्या भी घट रही है। 

भारत में कोविड-19 के हर रोज नए मामलों की संख्या में कमी आने से उपचाराधीन मामलों की संख्या भी लगातार घटती जा रही है। उपचाराधीन मामले संक्रमण के कुल मामलों का 2.36 फीसदी है तथा अधिक संख्या में नमूनों की जांच के चलते संक्रमण की दर भी घटकर 5.89 फीसदी रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement