Monday, December 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. Video: सीकर में पुलिस पर भीड़ का हमला, डीएसपी के रीडर को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, पोस्टमार्टम के लिए शव लेने गई थी टीम

Video: सीकर में पुलिस पर भीड़ का हमला, डीएसपी के रीडर को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, पोस्टमार्टम के लिए शव लेने गई थी टीम

पुलिस के साथ मारपीट की घटना का वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि भीड़ सादे कपड़ो में दिख रहे पुलिसकर्मी को दौड़ा कर पीट रही है। अन्य पुलिसकर्मी उसे बचाने की कोशिश कर रहे हैं।

Edited By: Shakti Singh
Published : Apr 19, 2025 01:19 pm IST, Updated : Apr 19, 2025 01:19 pm IST
Sikar clash- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV सीाकर में पुलिसकर्मी के साथ मारपीट

राजस्थान के सीकर जिले में एक बार फिर पुलिस के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। यहां खंडेला कस्बे में गुरुवार रात एक सड़क दुर्घटना के बाद उपजे तनाव ने हिंसक रूप ले लिया। मृतक का शव लेने पहुंची पुलिस टीम पर भीड़ ने हमला कर दिया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सादे कपड़े में पुलिसकर्मी को दौड़ा-दौड़ाकर पीटते देखा जा सकता है। जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात कांवट मार्ग पर अहीरों की ढाणी के पास एक बाइक खड़े डंपर से टकरा गई थी। इस दर्दनाक हादसे में मोहम्मद अली और याकिब अली नामक दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों में से एक का शव परिजन घर ले गए थे।

पुलिस जब कानूनी प्रक्रिया व पोस्टमार्टम के लिए शव लाने पहुंची, तो वहां मौजूद भीड़ उग्र हो गई और पुलिस टीम के साथ झड़प हो गई। देखते ही देखते मामला हिंसक हो गया और भीड़ ने पुलिस वाहन को घेर लिया।

डीएसपी के रीडर को बनाया निशाना

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पुलिस वाहन को भीड़ ने रोक लिया और उसमें सवार एक सादी वर्दी वाले पुलिसकर्मी को उतारकर मारपीट व गाली-गलौच की। बताया जा रहा है कि यह पुलिसकर्मी खंडेला डीएसपी का रीडर है, जिसे भीड़ ने दौड़ाकर पीटा। वीडियो में देखा जा सकता है कि रीडर अपनी जान बचाने के लिए किस कदर भागता है।

पुलिस प्रशासन मौन

इस घटना के बाद एक बार फिर सीकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। हाल ही में अजीतगढ़ क्षेत्र में भी पुलिसकर्मियों को बंधक बनाकर पीटने की घटना सामने आई थी। अब खंडेला की यह घटना पुलिस की साख को फिर से गहरा आघात दे रही है। इंडिया टीवी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है, लेकिन इसे देखने के बाद आम नागरिकों में यह चर्चा गर्म है कि अगर पुलिसकर्मी खुद असुरक्षित हैं, तो आमजन की सुरक्षा की गारंटी कौन देगा? फिलहाल जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की ओर से इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान अभी तक सामने नहीं आया है।

(सीकर से अमित शर्मा की रिपोर्ट)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement