Sunday, April 28, 2024
Advertisement

भारत के खिलाफ गुलाबी गेंद टेस्ट मैच में अच्छा मुकाबला देखने को मिलेगा : पैरी

दोनों टीमों के बीच 30​ सितंबर से तीन अक्टूबर के बीच पर्थ में दिन रात्रि टेस्ट मैच खेला जाएगा। यह भारतीय महिला टीम का गुलाबी गेंद से पहला टेस्ट मैच होगा

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: May 20, 2021 18:45 IST
A good match will be seen in the pink ball Test match against India: Ellyse Perry- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES A good match will be seen in the pink ball Test match against India: Ellyse Perry

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया की आलराउंडर एलिस पैरी का मानना है कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम में कुशल बल्लेबाजों की मौजूदगी से इन दोनों टीमों के बीच होने वाले गुलाबी गेंद के टेस्ट मैच में अच्छा मुकाबला देखने को मिलेगा हालांकि पर्थ की परिस्थितियां मेजबान टीम के अधिक अनुकूल रहेंगी। दोनों टीमों के बीच 30​ सितंबर से तीन अक्टूबर के बीच पर्थ में दिन रात्रि टेस्ट मैच खेला जाएगा। यह भारतीय महिला टीम का गुलाबी गेंद से पहला टेस्ट मैच होगा। 

पैरी ने क्रिकेट.काम.एयू से कहा,''यह महिला टेस्ट के लिये शानदार स्थल है। पिच से अतिरि​क्त तेजी और उछाल मिलेगी और इससे मूवमेंट भी मिलेगा।'' 

उन्होंने कहा,''यह निश्चित तौर पर हमारी टीम और ऑस्ट्रेलियाई शैली की क्रिकेट के अनुकूल है लेकिन भारतीय टीम में कुछ कुशल खिलाड़ी हैं विशेषकर उसकी बल्लेबाज जिससे इस टेस्ट मैच में अच्छा मुकाबला देखने को मिलेगा और यह दोनों टीमों के लिये बहुत अच्छा अवसर है।''

भारतीय टीम में वनडे कप्तान मिताली राज, टी20 कप्तान हरमनप्रीत कौर और सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना जैसी अच्छी बल्लेबाज हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement