Thursday, May 02, 2024
Advertisement

पाकिस्तानी कप्तान अजहर अली ने की टेस्ट चैंपियनशिप को आगे बढ़ाने की मांग

अजहर ने कहा कि निश्चित रूप से पूरी दुनिया के क्रिकेटर मैदान पर आना चाहते होंगे लेकिन इस महामारी के बीच खिलाड़ियों और फैंस के स्वास्थ्य के साथ कोई समझौता नहीं किया जा सकता है।

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Updated on: April 11, 2020 10:47 IST
Azhar Ali, Coronavirus lockdown, World Test Championship, Misbah ul Haq- India TV Hindi
Image Source : AP Azhar Ali

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान अजहर अली का मानना है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण जारी संकट के इस दौर में वर्ल्ड टेस्ट चैंपिनयशिप आगे के लिए टाल दिया जाना चाहिए। अजहर ने कहा कि मुझे लगता है कि सभी टीमों को चैंपियनशिप में खेलने का मौका मिलेगा। अगर समय पर मैच खत्म नहीं होता है तो इसे आगे बढ़ाया जाना चाहिए। 

वहीं कोविड-19 के कारण ठप्प पड़ चुके क्रिकेट आयोजनों को लेकर अजहर ने कहा कि निश्चित रूप से पूरी दुनिया के क्रिकेटर मैदान पर आना चाहते होंगे लेकिन इस महामारी के बीच खिलाड़ियों और फैंस के स्वास्थ्य के साथ कोई समझौता नहीं किया जा सकता है।

सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए खाली स्टेडियम में क्रिकेट होना चाहिए : अजहर अली

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पत्रकारों के साथ खास बातचीत में अजहर ने कहा, '' खाली स्टेडियम में मैच को कराया जा सकता है जिससे कम से कम लोग घर में टीवी पर तो इसे देख ही सकते हैं। हालांकि सुरक्षा के साथ किसी तरह का समझौता नहीं होना चाहिए।''

इसके अलावा अजहर ने मौजूदा कोच और टीम के मुख्य चयनकर्ता मिस्बाह उल हक के साथ अपने संबंधों पर भी खुल कर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, '' मैंने उनकी कप्तानी में काफी क्रिकेट खेला है और उनके साथ एक कोच के तौर पर हमारे बीच अच्छा संबंध है। एक साथ खेलने का हमें फायदा यह है कि हमें एक दूसरे को समझने में काफी आसानी होती है।''

पूर्व क्रिकेटर ब्रेड हॉग ने नाथन लियोन को बताया अश्विन से बहेतर ऑफ स्पिनर

वहीं अपने फॉर्म पर पूछे गए सवाल के जवाब में अजहर ने कहा, '' मैं घुटने में चोट के कारण वह रन नहीं बना पा रहा था। साथ वनडे क्रिकेट में अधिक मौका नहीं मिलने की वजह से वह मैंने अपना लय गंवा दिया। हालांकि अब मैं अब अपने फॉर्म को वापस पाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं।'' 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement