Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

T10 League: शाहिद आफ़रीदी का जादू बरक़रार, सहवाग सहित तीन बल्लेबाज़ों को किया आउट, देखें वीडियो

शरजाह में शुरु हुई टी-10 लीग के पहले ही दिन पाकिस्तान के पूर्व ऑराउंडर और कप्तान शाहिद आफ़रीदी ने इतिहास रच डाला. शाहिद ने हैट्रिक ली जिसमें वीरेंद्र सहवाग का भी विकेट शामिल है.

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: December 15, 2017 14:50 IST
Shahid Afridi- India TV Hindi
Shahid Afridi

शरजाह में शुरु हुई टी-10 लीग के पहले ही दिन पाकिस्तान के पूर्व ऑराउंडर और कप्तान शाहिद आफ़रीदी ने इतिहास रच डाला. शाहिद ने हैट्रिक ली जिसमें वीरेंद्र सहवाग का भी विकेट शामिल है. आफ़रीदी ने रिली रोसोव, ड्वान ब्रावो और सहवाग के विकेट लिए. आफ़रीदी की हैट्रिक की मदद से पख़्तून ने मराठा अरेबियंस को 25 रन से हरा दिया. पख़्तून का कप्तान जहां आफ़रीदी हैं वही मराठा के कप्तान सहवाग हैं.

पख़्तून ने पहले बैटिंग करते हुए 10 ओवर में चार विकेट खोकर 121 रन बनाए. उसके लिए चैंपियंस ट्रॉफ़ी के हीरो फख़र ज़मां और लियाम डॉसन ने 80 रन की साझेदारी की. ज़मां ने नाबाद 45 रन बनाए. जवाब में एलेक्स हैल्स ने मराठा को अच्छी शुरुआत दिलवाई और अंत तक डटे रहे. उन्होंने 57 रन बनाए. लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ उनका साथ नहीं दे सके और मराठा अरेबियंस सात विकेट खोकर 96 रन ही बना सकी. 

आफ़रीदी और सहवाग रिटायर हो चुके हैं लेकिन इसके बावजूद उन्हें देखने स्टेडियम में करीब 11 बज़ार दर्शक मौजूद थे.

एक अन्य मैच में केरला किंग्स ने बेंगाल टाइगर्स को 8 विकेट से हराया. 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement