Friday, April 26, 2024
Advertisement

टीम इंडिया के अच्छे दिन, एक बार फिर बढ़ेगी खिलाड़ियों की सैलरी

कप्तान विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी और कोच रवि शास्त्री के साथ 3 घंटे तक चली सीओए की बैठक के बाद यह फैसला किया गया...

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: November 30, 2017 20:00 IST
team india- India TV Hindi
team india

नई दिल्ली: टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है। प्रशासकों की समिति (COA) ने टीम इंडिया के क्रिकेटरों के लिए वेतन बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। कप्तान विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी और कोच रवि शास्त्री के साथ 3 घंटे तक चली सीओए की बैठक के बाद यह फैसला किया गया।

बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने बीसीसीआई से भारतीय क्रिकेटर्स की सैलरी बढ़ाने की मांग की थी।

इससे पहले भारतीय क्रिकेटरों के केंद्रीय अनुबंध में दोगुनी वृद्धि की गई थी। इससे ग्रुप ए में शामिल खिलाड़ियों को अब प्रतिवर्ष दो करोड़ रूपये मिलते हैं जबकि पहले उन्हें एक करोड़ रूपये मिलते थे। सालाना अनुबंध में शत प्रतिशत बढ़ोतरी के बावजूद खिलाड़ी खुश नहीं हैं। पूर्व कोच अनिल कुंबले ने प्रशासकों की समिति के सामने जो प्रस्तुति दी थी उसमें उन्होंने ग्रेड ए क्रिकेटरों की सालाना अनुबंध राशि पांच करोड़ रूपये करने का आग्रह किया था।

गांगुली ने खिलाड़ियों के वेतन में बढ़ोतरी का किया समर्थन

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने राष्ट्रीय टीम के क्रिकेटरों के वेतन में बढ़ोतरी का समर्थन करते हुए कहा कि खिलाड़ी बीसीसीआई के लगातार बढ़ रहे राजस्व का हिस्सा पाने के हकदार हैं। गांगुली ने एक प्रचार कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘निश्चित तौर पर खिलाड़ियों को पैसा मिलना चाहिए। उन्हें क्यों नहीं मिले। बोर्ड इतना अधिक पैसा बना रहा है। खिलाड़ियों को भी मिलना चाहिए। जब विराट कोहली खेलता है तो पूरा देश उसे देखता है।’’

इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि क्रिकेट संघों को खिलाड़ियों का ध्यान रखना चाहिए क्योंकि उनका करियर छोटा होता है। उन्होंने कहा, ‘‘खिलाड़ियों का अच्छी तरह से ध्यान रखा जाना चाहिए क्योंकि उनका करियर 15 साल का ही होता है। अधिकतर खिलाड़ी 15 साल तक नहीं खेल पाते हैं। बहुत कम ऐसे होते हैं जो 20 साल तक खेलते हैं। इसलिए मैं वेतन में बढ़ोतरी का धुर समर्थक हूं।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement