Sunday, September 08, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Ind vs Eng : 'बॉल टेंपरिंग' विवाद पर भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने तोड़ी चुप्पी, पूर्व क्रिकेटरों ने भी दी प्रतिक्रिया

Ind vs Eng : 'बॉल टेंपरिंग' विवाद पर भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने तोड़ी चुप्पी, पूर्व क्रिकेटरों ने भी दी प्रतिक्रिया

लॉर्ड्स टेस्ट में खेल के चौथे दिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें इंग्लैंड के खिलाड़ी गेंद को अपने जूते के स्पाइक से खूरेदने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं।

Edited by: India TV Sports Desk
Published on: August 16, 2021 10:08 IST
Vikram Rathour, cricket news, latest updates, Rohit Sharma, Virat Kohli, India vs England, ball tamp- India TV Hindi
Image Source : TWITTER Screengrab

दूसरे टेस्ट मैच के चौथे के दिन शुरू हुए बॉल टेंपरिंग विवाद पर भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे लॉर्ड्स टेस्ट में खेल के चौथे दिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें इंग्लैंड के खिलाड़ी गेंद को अपने जूते के स्पाइक से खूरेदने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं।

हालांकि इस घटना पर भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने कहा, ''मुझे लगता है की खिलाड़ियों ने ऐसा जानबूझ कर नहीं किया है। हम मैदान से बाहर बैठे थे और हमने भी इस रीप्ले को उस समय नहीं देखा था। मैंने बाद में जो वीडियो देखा उसमें कही से भी ऐसा नहीं लग रहा है की कोई भी खिलाड़ी जानबूझ कर गेंद को खूरेदने की कोशिश कर रहा है। यही कारण है हम इस घटना पर बहुत अधिक नहीं सोच रहे हैं।''

यह भी पढ़ें- ENG vs IND: इंग्लैंड के फील्डर्स ने जूतों से गेंद से छेड़छाड़ की, देखिए Video

विक्रम राठौरे के अलावा भारत के पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी इस घटना पर ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया।

इसके अलावा आकाश चोपड़ा ने भी इस घटना पर अपनी हैरानी जताई है।

यह भी पढ़ें- IND vs ENG 2nd Test Day-4: पुजारा और रहाणे का सुधरा फॉर्म, बेहतर स्थिति में इंग्लैंड

आपको बता दें की इंग्लैंड के खिलाफ इस मुकाबले में भारतीय टीम पिछड़ती हुई नजर आ रही है। भारतीय टीम खेल के चौथे दिन 6 विकेट खोकर 181 बनाकर 154 रन की बढ़त हासिल की है। भारत के लिए कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा एक बार फिर से निराश किए और सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए। 

वहीं मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 364 रनों का खड़ा किया था जिसके जवाब में मेजबान इंग्लैंड ने 391 रन कर बनाकर 27 रनों की मामूली बढ़त हासिल की थी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement