Monday, January 19, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. यूरोप में होगा टी-20 लीग का आयोजन, इंग्लैंड समेत ये क्रिकेट बोर्ड लेंगे हिस्सा

यूरोप में होगा टी-20 लीग का आयोजन, इंग्लैंड समेत ये क्रिकेट बोर्ड लेंगे हिस्सा

यूरोपियन क्रिकेट को नए आयाम तक पहुंचाने के लिए यूरो टी-20 स्लैम टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। इसकी घोषणा मंगलवार को की गई। 

Reported by: IANS
Published : May 01, 2019 08:31 am IST, Updated : May 01, 2019 08:31 am IST
यूरो टी-20 स्लैम...- India TV Hindi
Image Source : TWITTER यूरो टी-20 स्लैम टूर्नामेंट

डबलिन| यूरोपियन क्रिकेट को नए आयाम तक पहुंचाने के लिए यूरो टी-20 स्लैम टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। इसकी घोषणा मंगलवार को की गई। इस मौके पर टूर्नामेंट का लोगो भी लांच किया गया। इस टूर्नामेंट में दुनिया भर के कई दिग्गज खिलाड़ी जुड़ रहे हैं। साथ ही आयरलैंड, स्कॉटलैंड और नीदरलैंड्स के क्रिकेट बोर्ड भी इस लीग का हिस्सा होंगे। 

टूर्नामेंट की घोषणा के मौके पर भारत के दिग्गज बल्लेबाज दिलीप वेंगसरकर, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम और बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम मौजूद थीं। साथ ही आयरलैंड की टीम के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी केविन ओ ब्रायन, गैरी विल्सन के अलावा स्कॉटलैंड और नीदरलैंड्स की टीम के खिलाड़ी भी उपस्थिति थे। 

वेंगसरकर ने कहा, "पूरे विश्व में टी-20 लीग का उभर कर आना बताता है कि क्रिकेट आगे बढ़ रहा है। यूरो टी-20 स्लैम में जो बाकी लीगों से अलग बात है वो यह है कि यह लीग क्रिकेट को फुटबाल के दीवाने लोगों के बीच ले जाएगी। मुझे पूरी उम्मीद है कि स्थानीय खिलाड़ी इसका पूरा फायदा उठाएंगे।"

इस टूर्नामेंट की शुरुआत 30 अगस्त से होगी और समापन 22 सितंबर को होगा। टूर्नामेंट में कुल छह टीमें हिस्सा ले रही हैं। लीग के मैच डबलिन, एडिनबर्ग और एम्सटरडम में खेले जाएंगे। वसीम अकरम और दीलीप वेंगसरकर को यूरो टी-20 लीग का सलाहकार समिति में शामिल किया गया है। 

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement