Saturday, May 11, 2024
Advertisement

ENG v WI: पहले टेस्ट में ब्रॉड के न चुने जाने से विंडीज कप्तान होल्डर भी रह गए थे हैरान

वेस्टइंडीज के टेस्ट कप्तान जेसन होल्डर ने स्वीकार किया कि साउथेम्प्टन में खेले गए पहले टेस्ट में अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा न होने पर वह काफी हैरान रह गए थे।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: July 14, 2020 14:38 IST
ENG v WI: पहले टेस्ट में...- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES ENG v WI: पहले टेस्ट में ब्रॉड के न चुने जाने से विंडीज कप्तान होल्डर भी रह गए थे हैरान

वेस्टइंडीज के टेस्ट कप्तान जेसन होल्डर ने स्वीकार किया कि साउथेम्प्टन में खेले गए पहले टेस्ट में अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा न होने पर वह काफी हैरान रह गए थे।

वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को चार विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अब आखिरी दो मैच मैनचेस्टर में ओल्ड ट्रैफर्ड में क्रमशः 16 जुलाई और 24 जुलाई से खेले जाएंगे।

पहले टेस्ट में न चुने जाने से ब्रॉड भी काफी हैरान हुए थे और उन्होंने इस फैसले पर गु्स्सा तथा निराशा भी जाहिर की थी। यही नहीं, उन्होंने राष्ट्रीय चयनकर्ता एड स्मिथ से अपने भविष्य को लेकर  स्पष्टीकरण भी मांगा था। होल्डर ने कहा कि वह भी ब्रॉड के न चुने जाने से काफी चकित थे।

डेली मेल के लिए अपने कॉलम में होल्डर ने लिखा, "मुझे थोड़ा आश्चर्य हुआ कि इंग्लैंड ने स्टुअर्ट ब्रॉड को नहीं चुना। उनका रिकॉर्ड, विशेष रूप से घरेलू धरती शानदार है। मुझे लगा कि वे जोफ्रा आर्चर या मार्क वुड की जगह चुने जाएंगे।"

उन्होंने कहा, "लेकिन उन्होंने एक उच्च गुणवत्ता वाला हमला किया। यह पहली बार था जब हमने जोफ्रा के खिलाफ टेस्ट मैच खेला। वह हमारे खिलाफ खेलने के लिए उत्सुक थे और हम उनके खिलाफ।"

पहले टेस्ट को दो ऑलराउंडर कप्तानों के बीच जंग माना जा रहा था जिसमें वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर बाजी मारने मे सफल रहे। इस टेस्ट में इंग्लैंड के नियमित टेस्ट कप्तान जो रूट टीम का हिस्सा नहीं थे क्योंकि वह हाल ही में दूसरी बार पिता बने।

होल्डर ने लिखा, "पहली पारी में छह विकेट लेने से मेरी एक व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा पूरी हुई क्योंकि मैं हमेशा से इंग्लैंड में पांच विकेट लेना चाहता था और इस सीरीज में लॉर्ड्स ऑनर्स बोर्ड पर अपना नाम के लिखे जाने का सपना देख रहा था।"

उन्होंने आगे कहा, "मेरा अगला बड़ा लक्ष्य इंग्लैंड में शतक बनाना है। इस टेस्ट को दो ऑलराउंडरों की लड़ाई बताया जा रहा था और साउथेम्प्टन में स्टोक्स को दो बार आउट करना मेरे लिए काफी था। स्टोक्स एक महान प्रतियोगी और एक उत्कृष्ट क्रिकेटर है।"

गौरतलब है कि टेस्ट सीरीज के पहले मैच में होल्डर ने बेन स्टोक्स का दोनों पारियों मे शिकार किया जबकि स्टोक्स भी होल्डर का एक बार शिकार करने में सफल रहे। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ये पहली बार था जब एक ही मैच में कप्तान के हाथों कप्तान का तीन बार शिकार हुआ।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement