Saturday, April 20, 2024
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया में होने वाली एशेज सीरीज में खेलने के लिए सब कुछ करेंगे जेम्स एंडरसन

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में 600 विकेट लेने का कारनामा किया था।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: August 28, 2020 11:24 IST
ऑस्ट्रेलिया में होने...- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES ऑस्ट्रेलिया में होने वाली एशेज सीरीज में खेलने के लिए सब कुछ करेंगे जेम्स एंडरसन 

साउथैम्पटन। टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाला पहला तेज गेंदबाज बनने के बाद इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन की निगाह अगले साल होने वाली एशेज श्रृंखला पर लगी हैं और उन्होंने कहा कि वह आस्ट्रेलिया में खेलने के लिये अपनी तरफ से हर संभव प्रयास करेंगे। एंडरसन ने 2003 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था और वह अभी तक 156 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। उन्होंने हाल में पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के दौरान अपना 600वां विकेट लिया था।

एशेज की अगली श्रृंखला नवंबर 2021 से जनवरी 2022 तक आस्ट्रेलिया में खेली जानी है। एंडरसन पांचवीं बार आस्ट्रेलिया का दौरा करने को लेकर उत्सुक हैं। उन्होंने ‘बीबीसी ब्रेकफास्ट’ कार्यक्रम में कहा, ‘‘मैं आस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली टीम में शामिल होने के लिये अपनी तरफ से हर संभव प्रयास करूंगा। मेरी विकेटों की भूख अब भी पहले की तरह बनी हुई है। मुझे अब भी मैच खेलना पसंद है, इसलिए मैं अपने खेल में सुधार करने की कोशिश करता रहूंगा और फिट बने रहूंगा।’’ 

यह भी पढ़ें- सुनील गावस्कर ने माना, क्रिकेट के इतिहास में सचिन तेंदुलकर जैसा कोई नहीं

इस 38 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि अगर वह विकेट लेना जारी रखता है तो उनके पास एशेज टीम में चयन का मौका रहेगा। एंडरसन ने कहा, ‘‘अगर मैं आगामी महीनों में विकेट लेना जारी रखता हूं तो पूरी उम्मीद है कि मुझे आस्ट्रेलियाई दौरे पर जाने का मौका मिलेगा। ’’ एंडरसन ने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे मैच के आखिरी दिन विरोधी टीम के कप्तान अजहर अली को आउट करके अपना 600वां विकेट लिया था। उनसे पहले इस मुकाम पर केवल तीन स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (800 विकेट), शेन वार्न (708) और अनिल कुंबले (619) ही पहुंचे हैं।

यह भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या और नताशा की पुरानी तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर मचाई सनसनी

इस तेज गेंदबाज ने कहा कि अपने छरहरे बदन और कड़ी मेहनत के कारण उन्हें अपना करियर इतना लंबा खींचने में मदद मिली। उन्होंने कहा, ‘‘मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे इस तरह का शरीर मिला। मैं स्वाभाविक तौर पर छरहरे बदन का हूं जिससे मदद मिली। मैंने जिम में बहुत मेहनत की। अगर मैं चोटों से बचा रहता हूं तो फिर कुछ और समय तक खेल सकता हूं।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement