Monday, January 12, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. आईसीसी 'वनडे टीम ऑफ द ईयर' का ऐलान, कोहली बने कप्तान, धोनी बाहर

आईसीसी 'वनडे टीम ऑफ द ईयर' का ऐलान, कोहली बने कप्तान, धोनी बाहर

वनडे फॉर्मेट के सबसे बड़े खिलाड़ियों में शुमार किए जाने वाले एम एस धोनी को इस टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है।

Written by: India TV Sports Desk
Published : Jan 18, 2018 12:05 pm IST, Updated : Jan 18, 2018 12:06 pm IST
विराट कोहली और एम एस...- India TV Hindi
विराट कोहली और एम एस धोनी

आईसीसी ने वनडे टीम ऑफ द ईयर का ऐलान कर दिया है। इस टीम में भारतीय खिलाड़ियों का बोलबाला रहा और टीम इंडिया की तरफ से 3 खिलाड़ियों ने इसमें जगह बनाई। हालांकि वनडे फॉर्मेट के सबसे बड़े खिलाड़ियों में शुमार किए जाने वाले एम एस धोनी को इस टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है। आईए आपको बताते हैं कि इस टीम में किस देश के कितने और किन खिलाड़ियों को जगह मिली है।

ओपनिंग: आईसीसी की वनडे टीम ऑफ द ईयर में ओपनिंग की जिम्मेदारी डेविड वॉर्नर और रोहित शर्मा के कंधों पर सौंपी गई है। दोनों बल्लेबाजों ने अपने-अपने देश के लिए कई बार मैच जिताभ पारीखेली। रोहित ने पिछले साल दोहरा शतक भी जड़ा था।

मिडिल ऑर्डर: आईसीसी की वनडे टीम में मिडिल ऑर्डर की शुरुआत यानी तीसरे नंबर पर विराट कोहली, चौथे पर बाबर आजम, पांचवें पर एबी डी विलियर्स, छठे पर क्विंटन डी कॉक को शामिल किया गया है।

ऑलराउंडर: ऑलराउंडर के रूप में आईसीसी ने अपनी टीम में बेन स्टोक्स को शामिल किया है। स्टोक्स बल्ले और गेंद दोनों से धमाल मचाते हैं और इसी वजह से टीम में उन्हें जगह दी गई है।

गेंदबाज: आईसीसी की टीम में 4 गेंदबाजों को जगह दी गई है। टीम में ट्रेंट बोल्ट, हसन अली, राशिद खान और जसप्रीत बुमराह को शामिल किया गया है।

किस देश के कितने खिलाड़ी: आईसीसी की टीम में सबसे ज्यादा भारत के खिलाड़ी हैं। भारत की तरफ से 3, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका की तरफ से 2-2, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैं. अफगानिस्तान की तरफ से 1-1 खिलाड़ी को शामिल किया गया है।

आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर: डेविड वॉर्नर, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), बाबर आजम, एबी डी विलियर्स, क्विंटन डी कॉक, बेन स्टोक्स, ट्रेंट बोल्ट, हसन अली, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह।

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement