Sunday, May 19, 2024
Advertisement

विजय हजारे ट्राफी में इशान किशन ने खेली 173 रनों की तूफानी पारी, रच डाला ये ख़ास इतिहास

विजय हजारे ट्राफी में लंबी पारी खेलने वाले इशान किशन 7वें बलेबाज बन गये हैं। इस लिस्ट में सबसे उपर संजू सैमसन का नाम आता है।

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: February 20, 2021 12:28 IST
Ishan Kishan- India TV Hindi
Image Source : BCCI Ishan Kishan

भारतीय सरजमीं पर जहां एक तरफ टीम इंडिया इंग्लैंड से तीसरे टेस्ट मैच में लोहा लेने के लिए अहमदाबाद पहुँच चुकी है। वहीं दूसरी तरफ घरेलू सरजमीं पर आईपीएल के 2021 सीजन से पहले विजय हजारे ट्राफी का आगाज हुआ। जिसमे झारखंड के विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन ने तूफानी पारी खेलते हुए ऐसा कारनामा रच डाला है जो झारखण्ड की तरफ से खेलते हुए घरेलू क्रिकेट में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी नहीं कर सके। 

दरअसल, विजय हजारे ट्राफी के पहले दिन मध्य प्रदेश ने अपने घरेलू मैदान इंदौर के होल्कर मैदान में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद बतौर झारखण्ड कप्तान इशान किशन बल्लेबाजी करने आए। ऐसे में इशान ने आते ही चौके और छक्कों की बरसात करना शुरू कर डाली। जिसके चलते उन्होंने झारखण्ड के लिए वनडे क्रिकेट की विजय हजारे ट्राफी में सिर्फ 94 गेंदों में 173 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल डाली। इस पारी के दौरान उन्होंने 19 चौके तो 11 छक्के जड़े। 

अब विजय हजारे ट्राफी में लंबी पारी खेलने वाले इशान किशन 7वें बलेबाज बन गये हैं। इस लिस्ट में सबसे उपर संजू सैमसन का नाम आता है। जिन्होंने साल 2019 विजय हजारे ट्राफी के मैच में गोवा के खिलाफ 212 रनों की नाबाद पारी खेली थी। 

विजय हजारे ट्राफी में टॉप स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज इस प्रकार हैं:-

संजू सैमसन - 212 * (129) बनाम गोवा, 2019

यशस्वी जायसवाल - 203 (154) बनाम झारखण्ड, 2019

के कौशल - 202 (135) बनाम सिक्किम, 2018

अजिंक्य रहाणे - 187 (142) बनाम महाराष्ट्र, 2008

वसीम जाफर - 178 * (132) बनाम बडौदा, 2008

अंकुश बैंस- 173 * (139) बनाम विदर्भ, 2018

इशान किशन -173 (94) बनाम मध्य प्रदेश, आज

ये भी पढ़े -  इरफ़ान से 'जूते', हार्दिक से 'किट' लेकर IPL आ पहुंचा ये धाकड़ गेंदबाज, बनेगा दिल्ली का 'यॉर्कर' किंग!

गौरतलब है कि इस तरह झारखण्ड की तरफ से विजय हजारे ट्राफी में इतनी लंबी पारी खेलने वाले अब इशान एकलौते बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी ने भी झारखण्ड के लिए काफी क्रिकेट खेला है लेकिन लिस्ट ए में वो इस तरह की पारी नहीं खेल सके हैं। हालांकि अंतराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में जरूर धोनी के नाम 183 रनों की नाबाद पारी दर्ज है। 

बता दें कि इशान किशन मुम्बई इंडियंस के लिए आईपीएल में खेलते हैं और पिछले साल 2020 में उन्होंने मुम्बई के लिए शानदार बल्लेबाजी की थी।  जिसके बाद से उनका फॉर्म अभी तक जारी है। ऐसे में फैंस उम्मीद करते हैं कि इशान अपनी बल्लेबाजी की चमक आगामी आईपीएल 2021 में भी दिखाए। 

ये भी पढ़े -  IPL 2021 : माइकल क्लार्क ने माना, इस कारण स्मिथ को नहीं खेलना चाहिए IPL का आगामी सीजन 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement