Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

ल्यूक रोंची ने कहा न्यूजीलैंड को भारतीय बल्लेबाजों से प्रेरणा लेने की जरूरत

रोंची ने चौथे दिन के खेल के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘अगर हम रन बनाने के मौकों का फायदा उठाते हुए जज्बे के साथ बल्लेबाजी करेंगे तो यह लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।’’   

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: November 28, 2021 19:41 IST
Luke Ronchi said New Zealand needs to take inspiration from Indian batsmen- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Luke Ronchi said New Zealand needs to take inspiration from Indian batsmen

Highlights

  • न्यूजीलैंड के फील्डिंग कोच ल्यूक रोंची ने कहा कि पहला टेस्ट जीतने के लिये भारत द्वारा रखा गया लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।
  • रोंची ने कहा हमें सकारात्मक रहकर भारतीय बल्लेबाजों से प्रेरणा लेनी होगी।
  • भारत में किसी टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथी पारी में 276 से अधिक रन नहीं बनाये हैं।

कानपुर। न्यूजीलैंड के फील्डिंग कोच ल्यूक रोंची ने रविवार को कहा कि पहला टेस्ट जीतने के लिये भारत द्वारा रखा गया लक्ष्य हासिल किया जा सकता है और उनकी टीम को भारतीय बल्लेबाजों से सीख लेने की जरूरत है। भारत ने एक समय दूसरी पारी में पांच विकेट 51 रन पर गंवा दिये थे। इसके बाद निचले क्रम के बल्लेबाजों ने जमकर खेलते हुए टीम को सात विकेट पर 234 रन तक पहुंचाया। न्यूजीलैंड को पहले टेस्ट के आखिरी दिन 284 रन का लक्ष्य मिला है। 

रोंची ने चौथे दिन के खेल के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘अगर हम रन बनाने के मौकों का फायदा उठाते हुए जज्बे के साथ बल्लेबाजी करेंगे तो यह लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।’’ 

भारत में किसी टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथी पारी में 276 से अधिक रन नहीं बनाये हैं। 

रोंची ने कहा ,‘‘हमें सकारात्मक रहकर भारतीय बल्लेबाजों से प्रेरणा लेनी होगी। उन्होंने जिस तरह से बल्लेबाजी की, वह सकारात्मक थी। हमें भी उसी तरह से खेलना होगा।’’ 

उन्होंने कहा ,‘‘हमारे लिये विकेट लेना और उनके बल्लेबाजों पर दबाव बनाना कठिन था। इसके बावजूद मुझे लगता है कि कल तीनों नतीजे संभव है। भारत को लगता होगा कि वे हमें रन नहीं बनाने देंगे। यह काफी रोमांचक पांचवां दिन होगा।’’ 

उन्होंने कहा कि असमान उछाल का सामना करना बल्लेबाजों के लिये अहम होगा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement