Monday, May 06, 2024
Advertisement

फाइनल रद्द होने के साथ ही न्यू साउथ वेल्स ने जीती शेफील्ड शील्ड ट्रॉफी

न्यू साउथ वेल्स ने नौ मैचों में छह जीत के साथ 51 अंक हासिल करते हुए फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में उसका सामना 27 मार्च को विक्टोरिया से होना था, जिसने तीन जीत, तीन हार और तीन ड्रॉ के साथ 38 अंक लेते हुए फाइनल में प्रवेश किया था।

IANS Edited by: IANS
Published on: March 17, 2020 13:17 IST
Marsh Sheffield Shield, New South Wales, Sheff Shield, New South Wales, Season 2019- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES New South Wales

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने कोरोनावायरस के कारण शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट का फाइनल रद्द करते हुए न्यू साउथ वेल्स को विजेता घोषित कर दिया। सीए ने इस महामारी के कारण सभी क्रिकेट गतिविधियों को रद्द कर दिया है।

न्यू साउथ वेल्स ने नौ मैचों में छह जीत के साथ 51 अंक हासिल करते हुए फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में उसका सामना 27 मार्च को विक्टोरिया से होना था, जिसने तीन जीत, तीन हार और तीन ड्रॉ के साथ 38 अंक लेते हुए फाइनल में प्रवेश किया था।

सीए के मुख्य कार्यकारी केविन रोबटर्स ने कहा, बाकी का सीजन रद्द करते हुए सीए इस वैश्विक स्वास्थ आपदा में अपने प्रशंसकों, स्टाफ, स्वंयसेवक और मैच अधिकारियों की सुरक्षा में किरदार निभा रहा है।"

उन्होंने कहा, "शेफील्ड शील्ड, प्रीमियर क्रिकेट और कम्यूनिटी क्रिकेट का अंत पारंपरिक तरीके से नहीं हुआ, इससे काफी सारे लोग निराश होंगे। हम न्यू साउथ वेल्स को शेफील्ड शील्ड जीतने पर बधाई देते हैं, जो अंकतालिका में 12 अंकों की बढ़त के साथ शीर्ष पर है।"

आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज भी कोरोनावायरस के कारण रद्द कर दी गई। इसी बीमारी के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच की तीन मैचों की वनडे सीरीज भी रद्द हुई।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement