Sunday, May 19, 2024
Advertisement

Exclusive: बाहुबली नेता अनंत सिंह का दमदार इंटरव्यू, जानें जेल से आते ही क्या बोले

जेल से बाहर आने के बाद बाहुबली नेता अनंत सिंह ने इंडिया टीवी से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्होंने अभी तक सिर्फ जनता से ही मुलाकात की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यहां कोई मुझे अपराधी या बाहुबली नहीं मानता।

Edited By: Amar Deep
Updated on: May 06, 2024 16:32 IST
अनंत सिंह से खास बातचीत।- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV अनंत सिंह से खास बातचीत।

पटना: हाल ही में जेल से बाहर आने के बाद अनंत सिंह काफी चर्चाओं में हैं। अनंत सिंह कुछ ही दिनों के लिए जेल से बाहर आए हैं, लेकिन वह लगातार जनता के बीच जाकर उनसे मुलाकात कर रहे हैं। इसी बीच इंडिया टीवी के साथ अनंत सिंह ने खास बातचीत की। इंडिया टीवी से बात करते हुए अनंत सिंह कहा कि वह जब से बाहर आए हैं तभी से जनता से मुलाकात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 'कल जनता से मिले, जनता बोल रही है कि ललन सिंह जिंदाबाद, सभी लोग ललन सिंह को पसंद करते हैं।' 

'जनता हमको मानती है, इसलिए चुनाव जीतते हैं'

अनंत सिंह ने छोटे सरकार कहे जाने को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि 'लोग मुझे छोटे सरकार इसलिए कहते हैं क्योंकि हम गरीब लोगों से जुड़े रहते हैं।' उनसे जब पूछा गया कि जनता से बीच आए हैं तो क्या रिस्पॉन्स मिल रहा है? इस पर अनंत सिंह ने कहा कि 'जनता कह रही है कि अच्छा हुआ कि आप चले आए हैं, लेकिन अब नहीं जाना है।' जब उनसे कहा गया कि आपका हर तरफ जलवा है, जिधर जाते हैं जीतते हैं। इस पर अनंत सिंह ने कहा कि 'जलवा जैसा कुछ नहीं है। जनता हमको मानती है, इसलिए हम चुनाव जीतते हैं। हम तो जेल से भी जीत चुके हैं।'

'अभी तक किसी नेता से नहीं की मुलाकात'

अनंत सिंह ने आगे कहा कि 'अपराधी तो पत्रकार बोलते हैं, हम बाहुबली नहीं हैं, ये सब नाम आप लोग रखे हैं।' जब उनसे कहा गया कि लालू या नीतीश कुमार कभी आपसे कुछ बोलते नहीं हैं? इस पर अनंत सिंह ने कहा कि 'हम कुछ करेंगे तब ना बोलेंगे, हम कुछ करते ही नहीं हैं तो क्यों बोलेंगे?' उन्होंने कहा कि 'जेल से बाहर आने के बाद से अभी तक किसी भी नेता से बात नहीं हुई है।' उन्होंने आगे कहा कि 'अभी तक सिर्फ जनता के बीच गया हूं और जनता से मिला हूं।'

यहां देखें पूरा इंटरव्यू- 

यह भी पढ़ें- 

एक प्रत्याशी का दो सीटों पर चुनाव लड़ना उचित है? जानें क्या है चुनाव आयोग का प्लान

Fact Check: क्या CPI-M नेता सुभाषिनी अली ने की PM मोदी को वोट देने की अपील? जानें क्या है Viral Video की सच्चाई

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement