Friday, April 26, 2024
Advertisement

न्यूजीलैंड दौरे पर वेस्टइंडीज की टीम में शामिल हुए निकोलस पूरन, रोस्टन चेज बने उपकप्तान

ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड तीन मैचों की टी-20 सीरीज में जबकि जेसन होल्डर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में विंडीज टीम की कप्तानी करेंगे।

IANS Edited by: IANS
Published on: November 12, 2020 15:43 IST
Nicholas Pooran, West Indies, New Zealand, Roston Chase, vice-captain- India TV Hindi
Image Source : BCCI Nicholas Pooran

क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने न्यूजीलैंड दौरे पर होने वाली टी-20 और टेस्ट सीरीज के लिए ऑलराउंडर रोस्टन चेस को टेस्ट टीम का और विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन को टी-20 टीम का उपकप्तान नियुक्त किया है। ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड तीन मैचों की टी-20 सीरीज में जबकि जेसन होल्डर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में विंडीज टीम की कप्तानी करेंगे।

वेस्टइंडीज क्रिकेट के मुख्य चयनकर्ता रोजर हार्पर ने कहा, "चेज को न्यूजीलैंड दौरे के लिए वेस्टइंडीज टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया गया है। चेज के पास काफी अनुभव है और वह साथी खिलाड़ियों तथा कोचों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा। कप्तान जेसन होल्डर को मैदान के भीतर और बाहर उनसे काफी मदद मिलेगी। निकोलस पूरन न्यूजीलैंड दौरे पर टी-20 टीम की उपकप्तानी की भूमिका जारी रखेंगे।"

ऑलराउंडर चेज ने अब तक 35 टेस्ट मैचों में पांच शतक लगाए हैं और तीन बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया है। पूरन ने अब तक 19 टी-20 मैचों में दो अर्धशतक लगाए हैं।

वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड की टीमें तीन टी-20 और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेंगी। इस दौरे की शुरूआत 27 नवंबर से हो रही है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement