Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. USA में भारतीय छात्रों की लगातार हो रही मौतों पर आया अमेरिकी राजदूत का बड़ा बयान, अभिभावकों को लेकर कही ये बात

USA में भारतीय छात्रों की लगातार हो रही मौतों पर आया अमेरिकी राजदूत का बड़ा बयान, अभिभावकों को लेकर कही ये बात

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि किसी भी घटना से कोई जुड़ाव नहीं मिला है। भारतीय छात्रों को निशाना बनाए जाने का कोई सबूत नहीं है।’’ गार्सेटी ने कहा, ‘‘अमेरिका एक सुरक्षित देश है। छात्रों को सुरक्षित महसूस करने में मदद करने के लिए बहुत सारे संसाधन हैं। लेकिन अगर वे संपर्क नहीं करते हैं, तो हमें पता नहीं चल पाता।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Apr 26, 2024 19:43 IST, Updated : Apr 26, 2024 19:43 IST
एरिक गार्सेटी, अमेरिका के राजदूत।- India TV Hindi
Image Source : AP एरिक गार्सेटी, अमेरिका के राजदूत।

नई दिल्लीः हालिया समय में अमेरिका में कुछ भारतीय छात्रों की मौत की घटनाओं के बीच अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अमेरिका एक सुरक्षित देश है और यह भारतीय छात्रों का काफी ख्याल रखता है। उन्होंने छात्रों के अभिभावकों को आश्वासन दिया कि ‘उनके बच्चे जब अमेरिका में होते हैं (तो) वे हमारे बच्चे हैं।’’ इस साल जनवरी से अमेरिका में भारतीय और भारतवंशी छात्रों की मौतों से जुड़ी खबरों के बीच गार्सेटी की यह टिप्पणी आई है। अमेरिका भारतीय छात्रों के बीच उच्च अध्ययन के लिए पसंदीदा स्थान बना हुआ है, लेकिन हालिया घटनाओं ने भारत-अमेरिकी समुदाय के साथ-साथ भारतीय आबादी के बीच भी चिंता बढ़ा दी है।

‘अमेरिकन सेंटर’ में गार्सेटी ने कहा, ‘‘हम अमेरिका में भारतीय छात्रों का काफी ख्याल रखते हैं। हम चाहते हैं कि अभिभावक यह जान लें कि जब उनके बच्चे अमेरिका में होते हैं तो वे हमारे बच्चे होते हैं। वहां संसाधनों का खजाना है जो छात्रों को तैयारी करने में मदद कर सकता है चाहे वह मानसिक स्वास्थ्य का मामला हो।  पिछले कुछ महीनों में छात्रों की मौतों पर दुख व्यक्त करते हुए भारत में अमेरिकी राजदूत ने जोर दिया कि ‘‘अमेरिका एक सुरक्षित देश है।’’ गार्सेटी ने रेखांकित किया कि विदेश में पढ़ने वाले छात्रों को लोगों से जुड़ना चाहिए, वहां उनके भरोसेमंद दोस्त होने चाहिए और अगर कोई खतरनाक स्थिति हो तो उससे अवगत होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि छात्रों को यह भी पता होना चाहिए कि कोई मानसिक स्वास्थ्य समस्या हो तो क्या करना चाहिए।

छात्रों को स्थानीय कानून से वाकिफ होना जरूरी

अमेरिकी राजदूत ने कहा कि अमेरिका में अध्ययन करने जा रहे छात्रों को विश्वविद्यालय परिसर की सुरक्षा, स्थानीय कानून से भी वाकिफ होना चाहिए। उन्होंने कहा कि ‘‘ये सभी चीजें कभी-कभी छात्रों को नहीं पता होती हैं, क्योंकि उनके लिए नया देश होता है।’’ लॉस एंजिलिस के महापौर रह चुके गार्सेटी ने अध्ययन के दौरान व्यक्तिगत सुरक्षा के अपने अनुभव को भी साझा किया। उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं छात्र था, मैं 1980 के दशक में न्यूयॉर्क गया था, जो उस समय काफी खतरनाक शहर था। मैंने परिसर में सुरक्षा की बात सुनी थी कि ‘रात में यहां मत जाओ, वहां मत जाओ। यह सब मोबाइल फोन आने के पहले की बात है। अब, 2024 में हमारे पास उस समय की तुलना में बहुत अधिक संसाधन हैं।

छात्र करें संसाधनों का बेहतर उपयोग

’’ भारतीय छात्रों के एक समूह के लिए अमेरिका जाने से पहले यहां ‘अमेरिकन सेंटर’ में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिन्हें पर्ड्यू विश्वविद्यालय, वर्जीनिया विश्वविद्यालय, पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय, कॉर्नेल विश्वविद्यालय और लॉस एंजिल्स विश्वविद्यालय जैसे विभिन्न विश्वविद्यालयों में विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रमों के लिए चुना गया है। कई छात्र इस कार्यक्रम में ऑनलाइन भी शामिल हुए। गार्सेटी ने छात्रों के साथ संक्षिप्त बातचीत की और उनसे अमेरिका में अपने समय का सर्वोत्तम उपयोग करने और संसाधनों का अच्छा उपयोग करने के लिए कहा। राजदूत ने कहा कि अमेरिकी विश्वविद्यालय भारतीय छात्रों सहित छात्रों को जबरदस्त अनुभव प्रदान करने के लिए ‘‘विशिष्ट स्थान’’ हैं और वह चाहते हैं कि सभी छात्रों को वह समृद्ध अनुभव मिले। हालिया घटनाओं के मद्देनजर गार्सेटी ने कहा, ‘‘चाहे वह अमेरिका में हो, या भारत में हो, छात्रों के साथ घटनाएं होती हैं। उन्होंने छात्रों से परिसर में सुरक्षा संबंधी निर्देश का पालन करने का भी आग्रह किया। बड़ी संख्या में भारतीय छात्र अमेरिकी विश्वविद्यालयों में पढ़ाई करने जाते हैं। पिछले साल भारत में अमेरिकी कांसुलर टीम ने 1,40,000 से अधिक छात्र वीजा जारी किए।(भाषा) 

यह भी पढ़ें

UN में बोले IT मंत्री अश्विनी वैष्णव, "भारत की डिजिटल क्रांति से दुनिया के अन्य देशों को मिल सकती है प्रेरणा"

चीन और अमेरिका के बीच रिश्ते फिर हुए तनावपूर्ण, बीजिंग में राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिले एंटनी ब्लिंकन

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement