Friday, May 17, 2024
Advertisement

SRH vs LSG Dream 11 Prediction: ये 11 खिलाड़ी बना सकते हैं आपको विनर, जानें किसे बनाए कप्तान

SRH vs LSG Dream 11 Prediction: सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2024 का 57वां मैच 8 मई को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

Written By: Rishikesh Singh
Published on: May 07, 2024 13:07 IST
SRH vs LSG Dream 11 Prediction- India TV Hindi
Image Source : AP SRH vs LSG Dream 11 Prediction

आईपीएल 2024 के 57वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है। हारने वाली टीम के लिए प्लेऑफ की राहें काफी मुश्किल हो जाएगी। दोनों टीमों का स्थिति इस टूर्नामेंट में अभी तक एक जैसी बनी हुई है। बस अंतर है तो नेट रनरेट का है। ऐसे में एक हार दोनों टीम के लिए भारी पड़ सकती है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 8 मई को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इन दोनों टीमों ने अब तक टूर्नामेंट में 11-11 मैच खेले हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद अब तक अपने 11 मैचों में से 6 जीतने में सफल रही है और अंक तालिका में चौथे स्थान पर है , उसके 12 अंक हैं और उसका नेट रन रेट -0.065 है। दूसरी ओर, लखनऊ सुपर जाइंट्स ने भी अपने 11 मैचों में से 6 जीते और वे 12 अंकों और -0.371 के नेट रन रेट के साथ तालिका में  5वें स्थान पर हैं। इन दोनों टीमों के बीच हुए कुल 3 आमने-सामने के मुकाबलों में हर बार लखनऊ सुपर जाइंट्स ने जीत हासिल की है। इन दोनों बराबरी की टीमों के बीच बुधवार को यहां रोमांचक भिड़ंत की उम्मीद है।  दोनों टीमों में कई धाकड़ खिलाड़ी मौजूद है। ऐसे में हम आपको इस मैच की ड्रीम 11 टीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आप अपनी टीम में किन 11 खिलाड़ियों को जगह दे सकते हैं।

हैदराबाद बनाम लखनऊ की ड्रीम 11 टीम

  • विकेटकीपर: हेनरिक क्लासेन, केएल राहुल, निकोलस प
  • बल्लेबाज: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा
  • ऑलराउंडर: मार्को यानसन, नितीश कुमार रेड्डी, क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस
  • गेंदबाज: पैट कमिंस, नवीन उल हक

इस खिलाड़ी को बनाए कप्तान

दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के लिए अपनी फैंटेसी टीम में कप्तान के लिए आप उस खिलाड़ी को चुने जो काफी शानदार फॉर्म में हैं। जैसे कि कप्तान के लिए आप इस मैच में ट्रैविस हेड के साथ जा सकते हैं। ट्रैविस हेड शानदार फॉर्म में हैं और अपनी टीम के लिए लगातार रन बना रहे हैं। पिछले मैच में भी उन्होंने शानदार 48 रनों का पारी खेली थी। हेड सनराइजर्स हैदराबाद के लिए दस मैचों में 189.74 की अद्भुत स्ट्राइक रेट से 444 रन के साथ स्कोरिंग चार्ट में अपनी टीम के लिए सबसे आगे हैं। ऐसे में उनके साथ जाना एक सेफ साइड होगा।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

सनराइजर्स हैदराबाद संभावित 11: अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, मार्को जानसन, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, सनवीर सिंह, ट्रैविस हेड, मयंक अग्रवाल, नितीश कुमार रेड्डी

लखनऊ सुपर जायंट्स संभावित 11: केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, एश्टन टर्नर, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान, यश ठाकुर, अर्शिन कुलकर्णी, युद्धवीर सिंह, दीपक हुडा, निकोलस पूरन

यह भी पढ़ें

इतिहास रचने के लिए तैयार कप्तान रोहित, T20 वर्ल्ड कप में इस मुकाम तक पहुंचने वाले बनेंगे पहले भारतीय खिलाड़ी

आईपीएल 2024 प्लेऑफ की जंग: सभी 10 टीमों की दावेदारी, कौन है सबसे आगे 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement