Saturday, May 18, 2024
Advertisement

IPL 2024: बारिश बिगाड़ेगी प्लेऑफ की रेस का खेल! SRH vs LSG मैच से पहले मौसम पर आया ये बड़ा अपडेट

SRH vs LSG IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले जाने वाले मैच से पहले मौसम को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। इस मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है।

Written By: Mohid Khan
Updated on: May 07, 2024 14:52 IST
SRH vs LSG Weather Update - India TV Hindi
Image Source : PTI बारिश बिगाड़ेगी प्लेऑफ की रेस का खेल!

SRH vs LSG Weather Update: आईपीएल 2024 का 57वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमों के बीच 8 मई को खेला जाएगा। दोनों टीमें हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। ये मैच प्लेऑफ की रेस को देखते हुए इन दोनों टीमों के लिए काफी अहम रहने वाला है। इस मैच के नतीजे से बाकी टीमों के ऊपर भी असर पड़ेगा। लेकिन हैदराबाद में  होने वाले मैच से पहले मौसम को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है जो दोनों टीमों की टेंशन बढ़ा सकता है। 

SRH vs LSG मैच से पहले मौसम पर बड़ा अपडेट

हैदराबाद में इस समय मौसम ठीक नहीं है और आज शाम को आंधी के साथ बारिश की आशंका है। वहीं, मैच के दिन सुबह मौसम साफ रहने की उम्मीद है लेकिन मैच शुरू होने से ठीक 90 मिनट पहले शाम 6 बजे बारिश होने की संभावना है। फिलहाल, मैच से ठीक पहले बारिश होने की लगभग 32% संभावना है और अगर हालात बिगड़ते हैं मैच रद्द हो सकता है या खेल की शुरुआत में देरी हो सकती है।

बारिश बिगाड़ेगी प्लेऑफ की रेस का खेल!

सनराइजर्स हैदराबाद ने अभी तक 11 मैचों में से 6 जीते है और अंक तालिका में चौथे स्थान पर है , उसके 12 अंक हैं और नेट रन रेट -0.065 का है। दूसरी ओर, लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी 11 मैचों में से 6 जीते हैं और वे 12 अंकों और -0.371 के नेट रन रेट के साथ तालिका में  5वें स्थान पर हैं। ऐसे में इस गेम को जीतने वाली टीम 14 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच जाएगी। लेकिन बारिश के कारण खेल धुल जाता है, तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेगा और दोनों टीमें 13 अंक तक पहुंच जाएंगी। जिससे चेन्नई सुपर किंग्स अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच जाएगी। वह फिलहाल 12 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है। 

दोनों टीमों का स्क्वॉड- 

सनराइजर्स हैदराबाद:  अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, मयंक अग्रवाल , नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, मार्को जानसन, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार , टी नटराजन, मयंक मारकंडे, ग्लेन फिलिप्स, सनवीर सिंह , जयदेव उनादकट , उमरान मलिक, अनमोलप्रीत सिंह, एडेन मार्कराम , वॉशिंगटन सुंदर, राहुल त्रिपाठी, उपेन्द्र यादव, झटवेध सुब्रमण्यन, विजयकांत व्यासकांत, फजलहक फारूकी, आकाश महाराज सिंह।

लखनऊ सुपर जायंट्स:  केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस , दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, एश्टन टर्नर , आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या , रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान, यश ठाकुर, अर्शिन कुलकर्णी, मणिमारन सिद्धार्थ , कृष्णप्पा गौतम, युद्धवीर सिंह चरक, देवदत्त पडिक्कल, अरशद खान, प्रेरक मांकड़, मयंक यादव, अमित मिश्रा, काइल मेयर्स, क्विंटन डी कॉक , मैट हेनरी, शमर जोसेफ। 

ये भी पढ़ें

SRH vs LSG Dream 11 Prediction: ये 11 खिलाड़ी बना सकते हैं आपको विनर, जानें किसे बनाए कप्तान

इतिहास रचने के लिए तैयार कप्तान रोहित, T20 वर्ल्ड कप में इस मुकाम तक पहुंचने वाले बनेंगे पहले भारतीय खिलाड़ी

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement