Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. सलमान खान के घर फायरिंग मामले में बड़ा अपडेट, राजस्थान से गिरफ्तार हुआ 5वां आरोपी मोहम्मद चौधरी

सलमान खान के घर फायरिंग मामले में बड़ा अपडेट, राजस्थान से गिरफ्तार हुआ 5वां आरोपी मोहम्मद चौधरी

सलमान खान के घर फायरिंग मामले में राजस्थान से 5वां आरोपी मोहम्मद चौधरी गिरफ्तार हुआ है।

Reported By : Atul Singh Written By : Rituraj Tripathi Published : May 07, 2024 11:10 IST, Updated : May 07, 2024 13:10 IST
Salman Khan - India TV Hindi
Image Source : PTI/FILE सलमान खान

मुंबई: सलमान खान के घर फायरिंग मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। राजस्थान से 5वां आरोपी मोहम्मद चौधरी गिरफ्तार हुआ। मुंबई की क्राइम ब्रांच ने ये गिरफ्तारी की है। मोहम्मद चौधरी पर शूटर्स विक्की गुप्ता और सागर पाल को पैसे देने और सलमान के घर की रेकी करने का आरोप है। आरोपी मोहम्मद चौधरी को राजस्थान से मुंबई लाया जा रहा है। क्राइम ब्रांच आरोपी को कोर्ट में पेश करेगी और 5 दिन की कस्टडी मांग सकती है। 

एक आरोपी ने कर ली आत्महत्या

हालही में सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में एक आरोपी अनुज थापन ने आत्महत्या कर ली थी। अनुज पर शूटरों को हथियार मुहैया करवाने का आरोप था। मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी अनुज थापन ने चादर के जरिए फांसी लगाकर सुसाइड की थी। आरोपी को रात में सोने के दौरान चादर दी गई थी। सुबह रुटीन चेक के लिए जब पुलिस टीम उसकी बैरक में पहुंची तो अनुज बेहोश हालात में मिला था। बाद में पुलिस आरोपी अनुज थापन को जीटी हॉस्पिटल लेकर पहुंची। यहां इलाज के दौरान आरोपी की मौत हो गई।

कब हुई थी फायरिंग

सलमान खान के बांद्रा स्थित आवास ‘गैलेक्सी अपार्टमेंट’ पर 14 अप्रैल की सुबह 2 मोटरसाइकिल सवार लोगों द्वारा गोलीबारी करने के बाद पुलिस ने IPC की धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी। पुलिस ने 16 अप्रैल को गुप्ता और पाल को गुजरात के भुज से गिरफ्तार किया था। अधिकारियों ने दावा किया कि जब गुप्ता मोटरसाइकिल चला रहा था तो पाल ने कथित तौर पर गोलियां चलाई थीं।

बता दें कि बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी की घटना में इस्तेमाल की गई बंदूक को सूरत की तापी नदी से बरामद कर लिया गया था। इस दौरान कुछ जिंदा कारतूस भी मिले थे। सलमान के घर पर गोली चलाने वाले युवकों विक्की गुप्ता और सागर पाल ने पूछताछ के दौरान बताया था कि वो सलमान के घर गोलीबारी को अंजाम देकर मुंबई से सड़क के रास्ते सूरत पहुंचे थे। यहां से वे ट्रेन से भुज की ओर गए, जहां यात्रा के दौरान उन्होंने पिस्तौल को एक रेलवे पुल से तापी नदी में फेंक दिया था।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement