Friday, May 10, 2024
Advertisement

कोरोना वायरस के चलते वेस्टइंडीज की टी20 लीग स्थगित करने पर कोई फैसला नहीं

कैरेबियाई प्रीमियर लीग टी20 टूर्नामेंट पूर्व कार्यक्रम के अनुसार 19 अगस्त से 26 सितंबर के बीच खेला जाना है।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: March 23, 2020 19:35 IST
CPL  Team Barbados- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES CPL  Team Barbados

ग्रास आइलेट (सेंट लूसिया)| कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) के आयोजक 19 अगस्त के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार टूर्नामेंट शुरू करना चाहते हैं लेकिन उन्होंने कोविड-19 महामारी के कारण अन्य विकल्प भी खुले रखे हैं। सीपीएल टी20 टूर्नामेंट पूर्व कार्यक्रम के अनुसार 19 अगस्त से 26 सितंबर के बीच खेला जाना है।

सीपीएल ने बयान में कहा, ‘‘सीपीएल ने हाल के सप्ताहों में अपने चिकित्सा सलाहाकारों के साथ लगातार संवाद बनाये रखा है। वह दुनिया भर में क्रिकेट की वर्तमान स्थिति के संदर्भ में वह क्रिकेट वेस्टइंडीज से भी बात कर रहा है और अभी टूर्नामेंट को आगे खिसकाने पर कोई चर्चा नहीं हुई है।’’

कैरेबियाई देशों में भी कोरोना वायरस के मामले पाये गये हैं लेकिन अभी वहां की स्थिति यूरोपीय देशों की तुलना में काफी बेहतर है। बयान में कहा गया है, ‘‘सीपीएल का मानना है कि इस तरह का फैसला करना अभी जल्दबाजी होगी लेकिन स्थिति में लगातार बदलाव आ रहा है तथा हम कैरेबियाई क्षेत्र और विश्व भर की घटनाओं पर नजर रखे हुए हैं। ’’

इसमें कहा गया है, ‘‘अभी सीपीएल की टीमें टूर्नामेंट के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुरू होने के लिये योजना बना रही हैं। इसके साथ ही वे जरूरत पड़ने पर वैकल्पिक योजनाओं पर गौर कर रहे हैं। ’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement