Friday, April 26, 2024
Advertisement

छुट्टी खत्म, काम शुरू... मैदान पर पसीना बहाते हुए बोले रोहित शर्मा!

रोहित शर्मा ने ट्वीट कर कुछ फोटो शेयर किए हैं और कैप्शन में लिखा, "चलो भाई, छुट्टी खत्म… अब काम शुरू!"

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: July 18, 2021 6:54 IST
Rohit Sharma tweets after resuming practice in Durham- India TV Hindi
Image Source : TWITTER HANDLE/@IMRO45 Rohit Sharma tweets after resuming practice in Durham

बायो बबल में रहने के और तीन हफ्ते के ब्रेक के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को प्रैक्टिस शुरू की। विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया डरहम में शुक्रवार को इकत्रित हुई थी और वहां उन्होंने प्रैक्टिस भी की थी। टीम इंडिया को अब इंग्लैंड के खिलाफ चार अगस्त से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इससे पहले उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल गंवा दिया था।

अब टीम इंडिया इंग्लैंड को उन्हीं के घर में हरा कर साबित करना चाहेगी कि वे किसी से कम नहीं है। अनुभवी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा टेस्ट प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन दे रहे हैं और टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका अदा कर सकते हैं। वहीं, जो रूट की पल्टन भी रोहित के लिए कोई खास प्लान जरूर बना रही होगी। रोहित ने इंग्लैंड को मात देने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं।

उन्होंने ट्वीट कर कुछ फोटो शेयर किए हैं और कैप्शन में लिखा, "चलो भाई, छुट्टी खत्म… अब काम शुरू!"

साथ ही एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, "हाथ में बल्ला और बल्ले के बीच से निकली गेंद… इस्का फील ही अलग है!"

रोहित ने इससे पहले मिले तीन हफ्ते के ब्रेक को काफी एंजॉय किया था। वे आए दिन अपनी बेटी समायरा और पत्नी रितिका के साथ फोटो शेयर करते थे।

T20I वर्ल्ड कप के लिए अगर विराट या रवि भाई के दिमाग में कोई खिलाड़ी होगा तो हम उसे जरूर खिलाएंगे - धवन

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में रोहित की बात करें तो उन्होंने पहली पारी में 34 रन और दूसरी पारी में सिर्फ 30 रन ही बनाए थे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement