Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. श्रीदेवी को पाकिस्तानी क्रिकेटर्स ने कुछ इस तरह से याद किया

श्रीदेवी को पाकिस्तानी क्रिकेटर्स ने कुछ इस तरह से याद किया

श्रीदेवी की मौत से पड़ौसी देश पाकिस्तान भी स्तब्ध रह गया है. वहां के कलाकारों के अलावा क्रिकेटर्स ने भी हैरानी और शोक व्यक्त किया है.

Written by: India TV Sports Desk
Published : February 27, 2018 14:22 IST
Sridevi- India TV Hindi
Sridevi

बॉलीवुड की पहली महिला सुपरस्टार श्रीदेवी के निधन से सभी लोग सदमे में हैं और समाज के हर वर्ग से उनके आकस्मिक निधन पर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. श्रीदेवी की मौत से पड़ौसी देश पाकिस्तान भी स्तब्ध रह गया है. वहां के कलाकारों के अलावा क्रिकेटर्स ने भी हैरानी और शोक व्यक्त किया है. 

आपको बता दें कि श्रीदेवी का शनिवार को दुबई में एक होटल में अचानक निधन हो गया. वह वहां अपने एक रिश्तेदार की शादी में गईं थीं. 54 साल की श्रीदेवी ने फ़िल्मों चार दशकों तक काम किया. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के अनुसार श्रीदेवी की बाथरुम में बाथटब में डूबने से मौत हुई है हालंकि जांच अभी भी चल रही है.

पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर्स शोएब अख़्तर और वक़ार यूनुस ने श्रीदेवी की मौत पर संवेदना व्यक्त की है. शोएब ने ट्वीट करके लिखा-''श्रीदेवी के अचानक निधन से बहुत दुखी हूं.''

वक़ार ने भी दुख व्यकेत करते हुए लिखा-''श्रीदेवी के आकस्मिक निधन से हम सब सदमे में हैं. हमारी दुआएं उनके परिवार के साथ हैं.''

क्रिकेटर्स ही नहीं बल्कि पाकिस्तान के फ़िल्म स्टार्स ने भी शोक व्यक्त किया है. माहिरा ख़ान ने ट्वीट किया-''भाग्यशाली हूं कि श्रीदेवी के युग में बड़ी हुईं और रही. आपकी फ़िल्मों के लिए शुक्रिया, आपके जादू के लिए शुक्रिया. आप हमेशा ज़िंदा रहेंगी.''

श्रीदेवी की आख़िरी फ़िल्म मॉम में उनके साथ काम करने वाली पाकिस्तानी एक्ट्रेस सजल अली ख़ान ने लिखा ''एक बार फिर मां खो दी. उनके साथ काम करने का मेरा अनुभव कमाल का रहा. उन्होंने मेरी देख रेख वैसे ही की जैसी एक मां करती है.''

श्रीदेवी ने चार साल की उम्र में फिल्मों में काम करना शुरु कर दिया था. उन्होंने "मवाली" (1983), "तोहफ़ा" (1984), "मि. इंडिया" (1987) और "चांदनी" (1989) जैसी हिट फ़िल्मों में काम किया था. "सदमा" (1983), "चालबाज़" (1989), "लम्हे" (1991), और "गुमराह" (1993) फ़िल्मों के लिए उनके अभिनय की बहुत तारीफ़ हुई.

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement