Friday, April 26, 2024
Advertisement

क्या सुशांत सिंह राजपूत के बिना बनेगा धोनी की फिल्म का सीक्वल, सह-निर्माता ने दिया बड़ा बयान

पांडे ने कहा, ''सुशांत की मृत्यु के बाद फिल्म का सीक्वल बनाना संभव नहीं है। हम सुशांत के बिना इस फिल्म के सीक्वल के बारे में सोच भी नहीं सकते।'' 

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: June 17, 2020 12:07 IST
Sushant Singh Rajput MS Dhoni the untold Story Sequel Arun Pandey- India TV Hindi
Image Source : PTI Sushant Singh Rajput MS Dhoni the untold Story Sequel Arun Pandey

एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी में धोनी का किरदार निभाने वाले सुशांत सिंह राजपूत ने पिछले दिनों आत्महत्या कर हर किसी को चौंका दिया था। यह खबर सुनकर फिल्म इंडस्ट्री से लेकर पूरा खेल जगत सदमें में है। सुशांत ने धोनी के किरदार को पर्दे पर इतने शानदार तरीके से निभाया था कि उन्होंने सभी क्रिकेटरों के दिलों में अपनी जगह बना ली थी। इस फिल्म के हिट होने के बाद कहा जा रहा था कि इसका सीक्वल भी बनेगा, लेकिन अब सुशांत के देहांत के बाद फिल्म के सह निर्माता अरुण पांडे ने साफ कर दिया है कि इस फिल्म का सीक्वल सुशांत के बिना संभव नहीं है।

एबीपी न्यूज को दिए इंटरव्यू में अरुण ने इस फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा, ''सुशांत की मृत्यु के बाद फिल्म का सीक्वल बनाना संभव नहीं है। हम सुशांत के बिना इस फिल्म के सीक्वल के बारे में सोच भी नहीं सकते।'' 

बता दें, हाल ही में अरुण पांडे ने बताया था कि कैसे सुशांत ने धोनी की फिल्म के लिए मेहनत की थी। अरुण ने पीटीआई से कहा था ‘‘वह फिल्म बनाने दौरान काफी चिंतित था कि वह धोनी के जीवन को बड़ी स्क्रीन पर बखूबी उतार पायेगा या नहीं। वह फिल्म रिलीज (2016) से पहले काफी दबाव में था।’’ 

ये भी पढ़ें - क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में निक हॉकले का काम नए स्पिनर का डेब्यू पर कोहली का सामना करने जैसा है: मैलकम स्पीड

पांडे अभी तक सुशांत की मौत पर विश्वास नहीं कर पा रहे। उन्होंने कहा, ‘‘वह मुझे कहता था, उम्मीद करता हूं कि मैं अच्छा करूंगा, वर्ना माही के लाखों प्रशंसक मुझे कभी भी माफ नहीं करेंगे। लेकिन वह इतना मेहनती था कि मुझे पूरा भरोसा था कि वह अच्छा काम करेगा और उसने किया भी।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘एक दिन हेलीकॉप्टर शॉट का अभ्यास करते हुए उसकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया। हमने सोचा कि वह थोड़ा आराम करेगा और कुछ देर बाद आयेगा लेकिन उसने कहा कि ‘मेरे कारण कोइ देर नहीं होनी चाहिए।’ और वह एक हफ्ते में ही अभ्यास करने वापस आ गया।’’ 

पांडे ने कहा,‘‘वह माही से काफी सवाल पूछा करता था, छोटी छोटी चीजें ही अंतर पैदा करती हैं। दोनों बिहार से थे तो उन दोनों के बीच तालमेल बनाने में मदद मिली।’’ 

ये भी पढ़ें - लद्दाख में शहीद हुए जवानों को विराट कोहली और रोहित शर्मा ने दी श्रद्धांजली, किए ये भावुक ट्वीट

उन्होंने कहा,‘‘मैं, माही और सुशांत दिल्ली में धोनी के एयर इंडिया कॉलोनी मकान में गये थे। माही ने याद किया कि वह कहां बैठते थे, खाते थे तो सुशांत भी किरदार को महसूस करने के लिये ऐसा करता था। घर में ऐसा भी स्थान था जहां माही जमीन पर लेटता था तो सुशांत ने भी ऐसा ही किया। वह धोनी का किरदार निभाने को लेकर खुद को भाग्यशाली मानता था।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि वह ऐसा कुछ करेगा, वह इतना जिंदादिल था। लॉकडाउन से पहले हमने साथ में ही जिम सत्र में हिस्स लिया था और हम नियमित रूप से संपर्क में थे। उसके जाने की खबर पर विश्वास नहीं हो रहा। ’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement