Friday, May 03, 2024
Advertisement

आंकड़े बोलते हैं: मैच से पहले फटाफट पढ़ लें इंडिया और वेस्टइंडीज से जुड़े मजेदार तथ्य

मुंबई: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम स्टेडियम में आज टी-20 विश्व कप का दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा। इस मैच को लेकर जबरदस्त हाइप है।

India TV Sports Desk India TV Sports Desk
Updated on: March 31, 2016 18:17 IST
Chris Gayle
Chris Gayle
  • अगर व्यक्तिगत स्कोर की बात की जाए तो इस मामले में क्रिस गेल का पलड़ा भारी है। गेल ने साल 2010 में 66 गेंदों में 5 चौंकों और 7 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 98 रन बनाए थे।
  • गेंदबाजी के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर चर्चा की जाए तो यह रिकॉर्ड ड्वेन ब्रावो के नाम है जिन्होंने 2009 के टी20 वर्ल्ड कप में शानदार गेंदबाजी की थी। ब्रावों का सर्वश्रेष्ठ 4/38 का है।
  • मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर टीम इंडिया ने 2011 के वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में श्रीलंका को हराया था।
  • टीम इंडिया ने तीसरी बार वर्ल्ड टी20 के सेमीफाइनल में पहुंची है। इससे पहले साल 2007 में टीम इंडिया पहली बार वर्ल्ड टी 20 के सेमीफाइनल में पहुंची थी और इसी साल वो वर्ल्ड टी20 में चैंपियन बनी। इसके बाद 2014 में भारत सेमीफाइनल में पहुंचा था।
  • वहीं इंडीज की टीम चार बार वर्ल्ड टी-20 के सेमीफाइनल में पहुंची है। साल 2012 के वर्ल्ड टी20 में सेमीफाइनल में पहंचने के साथ उसने ट्राफी भी अपने नाम की।
  • टीम इंडिया वेस्टइंडीज को हरा देती है तो वह वर्ल्ड टी20 की दूसरी फाइनलिस्ट होगी। इससे पहले 2007 और 2014 में वर्ल्ड टी 20 के फाइनल में पहुंची है।
  • धोनी अगर इस बार भी वर्ल्ड कप जितवाते हैं तो वो यकीनन इतिहास रचेंगे क्योंकि अब तक कोई भी कप्तान लगातार तीन बार वर्ल्ड टी20 का फाइनल नहीं खेला है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement