Wednesday, December 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. T20 World Cup : चोटिल मैकॉय की जगह जेसन होल्डर की वेस्टइंडीज टीम में हुई एंट्री

T20 World Cup : चोटिल मैकॉय की जगह जेसन होल्डर की वेस्टइंडीज टीम में हुई एंट्री

आलराउंडर जैसन होल्डर को चोटिल तेज गेंदबाज ओबेद मैकॉय के स्थान पर T20 विश्व कप के लिये वेस्टइंडीज की टीम में शामिल किया गया है।

Reported by: Bhasha
Published : Oct 28, 2021 11:10 am IST, Updated : Oct 28, 2021 11:10 am IST
T20 World Cup : चोटिल मैकॉय की...- India TV Hindi
Image Source : GETTY T20 World Cup : चोटिल मैकॉय की जगह जेसन होल्डर की वेस्टइंडीज टीम में हुई एंट्री

दुबई। आलराउंडर जैसन होल्डर को चोटिल तेज गेंदबाज ओबेद मैकॉय के स्थान पर T20 विश्व कप के लिये वेस्टइंडीज की टीम में शामिल किया गया है। टूर्नामेंट की तकनीकी समिति से मंजूरी मिलने के बाद यह फैसला किया गया। वेस्टइंडीज ने अभी तक अपने दोनों मैच गंवाये हैं। उसे अगला मैच शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ शारजाह में खेलना है।

AUS v SL, T20 World Cup 2021 Live Streaming: जानें कब, कहां और कैसे देखें ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका मैच

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अपनी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘वेस्टइंडीज की तरफ से 27 टी20 मैचों सहित कुल 199 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले होल्डर को मैकॉय की जगह टीम में लिया गया है। मैकॉय पांव की चोट के कारण बाहर हो गये थे।’’

इसमें कहा गया है, ‘‘कोविड-19 के दौरान पृथकवास पर रहने की आवश्यकता को देखते हुए टीमों को अतिरिक्त खिलाड़ियों के साथ यात्रा करने की अनुमति दी गयी है और होल्डर रिजर्व खिलाड़ी के रूप में टीम के साथ थे।’’ 

AUS v SL, T20 World Cup : टॉप ऑर्डर की फॉर्म को लेकर चितिंत ऑस्ट्रेलिया का श्रीलंका से सामना

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement