Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. विराट कोहली ने अनुष्का संग शेयर की जन्मदिन की पहली तस्वीर

विराट कोहली ने अनुष्का संग शेयर की जन्मदिन की पहली तस्वीर

विराट कोहली ने ट्वीट करते हुए लिखा 'खुशनसीब हूं कि मैं अपनी जीवनसाथी के साथ इसी बेहतरीन जगह पर आ सकता.. और साथ ही सभी को तहे दिल से शुक्रिया जिन्होंने जन्मदिन की बधाई दी।'  

Written by: India TV Sports Desk
Published : November 05, 2019 12:33 IST
Virat Kohli And Anushka Sharma- India TV Hindi
Image Source : VIRAT KOHLI INSTAGRAM Virat Kohli And Anushka Sharma

भारतीय कप्तान विराट कोहली आज 31 साल के हो गए हैं और वो यह खास दिन पर अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ भुटान में वादियों के मजे ले रहे हैं। विराट कोहली ने अपने जन्मदिन की पहली तस्वीर शेयर करते हुए सभी बधाई देने वालों को शुक्रिया कहा है। वहीं विराट कोहली ने अपने आप को खुशनसीब बताया है कि वह अनुष्का संग ऐसी अच्छी जगह पर जा सके।

विराट कोहली ने ट्वीट करते हुए लिखा 'खुशनसीब हूं कि मैं अपनी जीवनसाथी के साथ इसी बेहतरीन जगह पर आ सकता.. और साथ ही सभी को तहे दिल से शुक्रिया जिन्होंने जन्मदिन की बधाई दी।'

अनुष्का ने हाल ही में विराट संग इस ट्रिप की कई तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थी।

विराट ने इससे पहले अपने सोशल मीडिया पर एक लेटर शेयर किया था जो उन्होंने 15 साल के चीकू के लिए लिखा था। इस लेटर में लिखा 'हैलो चीकू, सबसे पहले तो जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकमनाएँ। मुझे पता है कि तुम्हारे पास अपने भविष्य को लेकर बहुत सारे सवाल होंगे, जिनके जवाब तुम मुझसे जानना चाहोगे। मई माफ़ी चाहता हूँ क्योंकि मैं उनमें से अधिकतर का जवाब नहीं दूँगा। ऐसा इसीलिए, क्योंकि भविष्य में आपके लिए क्या रखा हुआ है, इसकी जानकारी न होना किसी भी सरप्राइज को सुहाना बना देता है। ये सभी चुनौतियों को रोमांचकारी बना देता है और मायूसी को एक आइए मौके में बदल देता है, जिससे आपको कुछ सीख मिलती है। भले ही युम्हेँ आज ये बात पता न चले लेकिन लक्ष्य से ज्यादा महत्त्व होता है लक्ष्य तक पहुँचने वाली यात्रा का।'

उन्होंने आगे लिखा 'विराट, मैं तुम्हें बताना चाहता हूँ कि ज़िंदगी में आगे तुम्हारे लिए काफ़ी कुछ रखा हुआ है। लेकिन हाँ, तुम्हें तुम्हारे रास्ते में आने वाले हर एक मौके के लिए ख़ुद को तैयार रखना पड़ेगा। जब भी ये मौके आएँ, इन्हें लपकने में देर मत करना। ये बात भी याद रखना कि तुम्हारे पास पहले से जो चीजें हैं, ऐसा मत समझना कि वो हमेशा के लिए यूँ ही रहेंगी। किसी भी चीज को ग्रांटेड मत लेना। तुम्हें असफलताएँ हाथ लग सकती हैं। सभी को अपने जीवन में असफलताओं का सामना करना पड़ता है।'

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement