ऑस्ट्रेलिया-ए टीम भारत दौरे पर दो अनऑफिशियल चार दिवसीय मैचों की सीरीज खेलेगी। इसके बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज होगी। इसके लिए ऑस्ट्रेलिया-ए और भारत-ए दोनों टीमों के स्क्वाड का ऐलान पहले ही हो चुका है। लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया-ए को तगड़ा झटका लगा है, जब स्टार ऑलराउंडर ऑरोन हार्डी कंधे की चोट की वजह से आगामी भारत दौरे से बाहर हो गए हैं। अब उनकी जगह विल सदरलैंड को ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह मिली है।
विल सदरलैंड की लगी लॉटरी
विल सदरलैंड भारत दौरे के लिए वनडे स्क्वाड में पहले से ही मौजूद हैं। अब अनऑफिशियल चार दिवसीय मैचों की सीरीज के दूसरे मैच के लिए उन्हें शामिल किया गया है। जबकि ऑरोन हार्डी दोनों स्क्वाड में मौजूद थे। वनडे सीरीज के लिए उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान बाद में किया जाएगा। हार्डी भारत दौरे से बाहर होने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर हैं। उनसे पहले लांस मॉरिस, ब्रॉडी काउच और क्वींसलैंड के तेज गेंदबाज कैलम विडलर विभिन्न चोटों के कारण इस दौरे से बाहर हो गए थे।
ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे और T20I में खेल चुके हैं ऑरोन हार्डी
ऑरोन हार्डी के पास काफी अनुभव है, जो भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलिया के काम आ सकता था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 15 वनडे मैचों के लिए 180 रन बनाए हैं। इसके अलावा 16 T20I मैचों में उनके नाम पर 180 रन दर्ज हैं। वनडे और टी20 दोनों फॉर्मेट में उन्होंने कुल 23 विकेट चटकाए हैं।
ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्क्वाड:
अनऑफिशियल चार दिवसीय मैचों के लिए ऑस्ट्रेलियाई-ए टीम: जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, जैक एडवर्ड्स, कैम्पबेल केलावे, सैम कोनस्टास, नाथन मैकस्वीनी, टॉड मर्फी, फर्गस ओ'नील, ओलिवर पीक, जोश फिलिप, कोरी रोचिचियोली, लियाम स्कॉट, विल सदरलैंड (केवल दूसरे मैच के लिए), हेनरी थॉर्नटन।
वनडे मैचों के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड: कूपर कोनोली, हैरी डिक्सन, जैक एडवर्ड्स, सैम इलियट, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, मैकेंजी हार्वे, टॉड मर्फी, तनवीर संघा, लियाम स्कॉट, लैची शॉ, टॉम स्ट्रैकर, विल सदरलैंड।
श्रेयस अय्यर हैं भारतीय-ए टीम के कप्तान
अनऑफिशियल चार दिवसीय मैचों के लिए भारत-ए की कमान श्रेयस अय्यर को मिली है। वहीं टीम में अभिमन्यु ईश्वरन, साई सुदर्शन, नीतिश कुमार रेड्डी और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे प्लेयर्स को भी मौका मिला है। टीम में एन जगदीशन और ध्रुव जुरेल जैसे विकेटकीपर्स को भी चांस मिला है।
यह भी पढ़ें:
सोनी के अलावा यहां भी देख सकते हैं भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला लाइव, बस करना होगा इतना सा काम
ICC ने पहली बार उठाया ऐतिहासिक कदम, महिला विश्व कप 2025 के लिए किया ऐसा ऐलान