Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. शुभमन गिल एंड कंपनी ने कुछ इस अंदाज में मनाई दिवाली, डिनर करने के लिए पहुंचे खास जगह

शुभमन गिल एंड कंपनी ने कुछ इस अंदाज में मनाई दिवाली, डिनर करने के लिए पहुंचे खास जगह

टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तानी कर रहे हैं। इस सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था।

Written By: Hitesh Jha
Published : Oct 22, 2025 05:28 pm IST, Updated : Oct 22, 2025 05:28 pm IST
Shubman Gill- India TV Hindi
Image Source : PTI शुभमन गिल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच 23 अक्टूबर को खेला जाएगा। सीरीज का पहला मैच दिवाली से एक दिन पहले यानी कि 19 अक्टूबर को खेला गया था। इस मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। उस मुकाबले के ठीक एक दिन बाद पूरे देश भर में दिवाली का त्यौहार मनाया गया। भारतीय टीम के खिलाड़ी जो इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में है उन्होंने खास अंदाज में दिवाली को सेलिब्रेट किया। टीम इंडिया के स्टार प्लेयर जैसे विराट कोहली और रोहित शर्मा दिवाली के मौके पर खास एक जगह डिनर करने के लिए पहुंचे।

खास रेस्टोरेंट में डिनर करने पहुंचे टीम इंडिया के खिलाड़ी

सोशल मीडिया पर टीम इंडिया का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में भारतीय टीम के खिलाड़ी टोर्रेनवीले रेस्टोरेंट में डिनर करने के लिए पहुंचे। जब भी टीम इंडिया एडिलेड में मैच खेलती है, तब हर मुकाबले से पहले टीम इंडिया के प्लेयर्स इसी रेस्टोरेंट में डिनर करने के लिए आते हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया में मौजूद फैंस को जब पता चला कि भारतीय टीम यहां डिनर करने के लिए पहुंची है तब रेस्टोरेंट के बाहर भारी संख्या में फैंस पहुंच गए।

टीम इंडिया के प्लेयर्स ने सोशल मीडिया पर दी दिवाली की बधाई

टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने दिवाली के मौके पर सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बधाई दी। कप्तान शुभमन गिल ने लिखा कि सभी को लाइट, हंसी और प्रेम से भरी दिवाली की शुभकामनाएं। वहीं विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की, जिसपर बड़ा-बड़ा हैप्पी दिवाली लिखा हुआ था। इसके बाद नीचे लिखा था, रोशनी के इस त्यौहार पर, आपका घर सुख, प्रेम और अनगिनत आशीषों से भर जाए। आपको और आपके परिवार को दिवाली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

पहले वनडे मैच का हाल

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला वनडे दिवाली के 19 अक्टूबर को खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 7 विकेट से हरा दिया। बारिश से प्रभावित रहे मैच में 26 ओवर में भारतीय टीम 9 विकेट पर 136 रन ही बना पाई। DLS नियम के तहत ऑस्ट्रेलिया को 131 रन का टारगेट मिला। यह लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया ने बड़ी आसानी से हासिल कर लिया। मार्च के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलफ वनडे सीरीज में विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने उतरे थे। हालांकि, उनके लिए यह मैच बिल्कुल भी यादगार नहीं रहा। विराट कोहली 8 गेंद खेलकर डक पर आउट हो गए। विराट कोहली पहली बार ऑस्ट्रेलिया में डक पर आउट हुए हैं। अब सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 अक्टूबर को एडिलेड में खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें

इस गेंदबाज ने बल्लेबाजी में रच दिया अनोखा कारनामा, पाकिस्तान के खिलाफ उसी के घर में धरदबोचा

WPL 2026 को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस तारीख को हो सकता है ऑक्शन

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement