
Ben Duckett and Zak Crawley Break World Record: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने टीम इंडिया के खिलाफ पहले ही टेस्ट में ऐसा कीर्तिमान बना दिया है, जिसके बारे में पिछले कई साल से सोचा तक नहीं गया था। जब इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली और बेन डकेट चौथी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरे तो जहां एक ओर भारत को विकेट की तलाश थी, वहीं दूसरी ओर इन दोनों ने रन बनाना जारी रखा। पहले 100 रनों की साझेदारी की और फिर अब से करीब 76 साल पहले बना कीर्तिमान भी ध्वस्त कर दिया।
बेन डकेट और जैक क्रॉली ने लीड्स में रच दिया इतिहास
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स में खेला जा रहा है। इस मैदान पर टेस्ट की चौथी पारी में इस मैच से पहले तक केवल तीन ही बार सलामी जोड़ी ने 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी थी, लेकिन इस मैच में जैक क्रॉली और बेन डकेट ने न केवल 100 रनों की साझेदारी की, बल्कि वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। साल 1949 में न्यूजीलैंड के वर्दुन स्कॉट और बर्ट सुटक्लिफ ने मिलकर मैच की चौथी पारी में पहले विकेट के लिए 112 रन जोड़े थे। तब से इसे कोई तोड़ नहीं पाया था, लेकिन अब ये टूट गया है।
दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर कीर्तिमान रच दिया
साल 1982 में वेस्टइंडीज के गॉर्डर ग्रीनिज और डेसमेंड हेंस ने मिलकर इसी मैदान पर चौथी पारी में पहले विकेट के लिए 106 रन बनाए थे। इससे पहले साल 1982 में इंग्लैंड के ग्रीम फाउलर और क्रिस टैवरे ने मिलकर पहले विकेट के लिए चौथी पारी में 103 रन बनाए थे। इसके बाद 100 रन चौथी पारी में पहले विकेट के लिए बने हैं। इंग्लैंड के दोनों सलामी बल्लेबाजों बेन डकेट और जैक क्रॉली ने न केवल 100 रनों की भागेदारी की, बल्कि सबसे ज्यादा रनों की पार्टनरशिप का भी रिकॉर्ड बना दिया है।
इंग्लैंड ने पहले सेशन में ही भारत से दूर कर दिया मुकाबला
लीड्स टेस्ट मैच की बात की जाए तो इंग्लैंड को मुकाबले के आखिरी दिन चौथी पारी में जीत के लिए 371 रन बनाने हैं। पहले ही सेशन में जब टीम इंडिया को विकेट की दरकार थी, तब बेन डकेट और जैक क्रॉली ने मिलकर ये कीर्तिमान बना दिया। पहले सेशन में इंग्लैंड की टीम ने 117 रन बना लिए थे। इसी के बाद इंग्लैंड की जीत करीब करीब पक्की लगने लगी थी, वहीं टीम इंडिया पर संकट के बादल मंडराने लगे थे।