Hardik Pandya: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या आईपीएल 2024 से कॉम्पिटेटिव क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं। वह इस सीजन मुंबई इंडियंस के लिए बतौर कप्तान खेलेंगे। बता दें हार्दिक पांड्या भारत में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के दौरान चोटिल हो गए थे। जिसके चलते उन्हें इस बड़े टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था। हार्दिक पांड्या ने अब उस चोट के बारे में बड़ा खुलासा किया है।
वर्ल्ड कप के बीच ऐसे बढ़ी पांड्या की चोट
हरफनमौला हार्दिक पांड्या ने पिछले साल वर्ल्ड कप के मैचों के लिए फिटनेस हासिल करने की बेताबी में कई इंजेक्शन लेने और अपने टखने से खून के थक्के हटाने जैसे मुश्किल उपायों का सहारा लिया था। लेकिन इससे चोट और बढ़ गई और इस भारतीय खिलाड़ी को वनडे वर्ल्ड कप से बाहर बैठना पड़ा। वर्ल्ड कप के दौरान भारत के चौथे मैच में बांग्लादेश के खिलाफ गेंदबाजी के दौरान अपने पहले ओवर के बाद पांड्या लंगडाते हुए मैदान से बाहर गए थे। वह इसके बाद टीम में वापसी नहीं कर सके।
हार्दिक पांड्या ने किया बड़ा खुलासा
हार्दिक पांड्या ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा कि मैंने अपनी एड़ी पर तीन अलग-अलग जगहों पर इंजेक्शन लगवाए और सूजन के कारण मुझे अपने टखने से खून निकलवाना पड़ा। मैं हार नहीं मानना चाहता था। टीम के लिए मैं हमेशा अपना बेस्ट देना चाहता हूं। अगर एक प्रतिशत भी टीम में वापसी की संभावना हो तो मैं अपनी ओर से पूरा प्रयास करता हूं। पांड्या ने कहा कि उन्हें पता था कि कड़ी मेहनत करने से विपरीत परिणाम मिल सकते हैं। उन्होंने घरेलू सरजमीं पर खेले गए वर्ल्ड कप के दौरान टीम में वापसी के लिए यह जोखिम उठाया। उन्होंने कहा कि मुझे पता था कि मैं खुद को चोट से उबरने के लिए ज्यादा प्रयास करूंगा तो मैं लंबे समय तक के लिए चोटिल हो सकता हूं। जब मैं अपनी ओर से पुरजोर कोशिश कर रहा था तो यह चोट फिर से उबर गई और यह ऐसी चोट में तब्दील हो गई जिससे उबरने में तीन महीने का समय लगता।
पूरा वर्ल्ड कप ना खेलने का दर्द
हार्दिक पांड्या को पांच दिनों में टीम में वापसी का भरोसा था लेकिन ऐसा संभव नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि जब मैं चोट के बाद मैदान से बाहर आया, तो मैंने टीम को सूचित किया कि मैं पांच दिनों में वापस आऊंगा। मैंने 10 दिनों तक वापसी की कोशिश की, वापसी करने और टीम में फिर से शामिल होने के लिए दर्द निवारक दवाएं लीं। लेकिन यह अलग तरह की चोट थी और इसके बारे में बहुत कम लोग जानते थे। पांड्या ने कहा कि वर्ल्ड कप में पूरी तरह से नहीं खेल पाने का बोझ हमेशा उनके दिल पर रहेगा। उन्होंने कहा कि मेरे लिए सबसे बड़ा गर्व देश के लिए खेलना है। मैं हर हालत में घरेलू मैदान पर वर्ल्ड कप खेलना चाहता था। इसलिए, मैं उनके के लिए वहां रहना चाहता था।
पहली बार संभालेंगे मुंबई इंडियंस की कमान
पंड्या ने 2022 में अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटंस को आईपीएल खिताब दिलाया था। अब उनके पास एक और बड़ी जिम्मेदारी है। उन्हें आईपीएल 2024 में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का नेतृत्व करना है।अपनी पुरानी टीम से जुड़ने पर उन्होंने कहा कि बड़ौदा में एक युवा लड़के के रूप में मेरी यात्रा से लेकर मुंबई तक, इस शहर ने मुझे आगे बढ़ना सिखाया है, मुझमें विनम्रता और जुझारूपन पैदा किया है। मुझे इस तरह का क्रिकेटर बनाने में इस शहर का काफी अहम योगदान है। मुंबई हमेशा आपको बेहतर बनने के लिए चुनौती देती है और अब मैं आईपीएल के साथ दो साल बाद घर लौटा हूं।
ये भी पढ़ें
RCB फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, IPL 2024 से पहले भारत लौट आया टीम का स्टार खिलाड़ी
भारतीय टीम को मिला नया कोच, नीदरलैंड के इस दिग्गज को दी गई बड़ी जिम्मेदारी