Tuesday, May 07, 2024
Advertisement

ICC T20I Ranking: नंबर एक पोजीशन पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का कब्जा, टॉप-10 में शामिल भारत की दो विस्फोटक ओपनर

ICC T20I Ranking: टॉप-20 में भारत की चार बल्लेबाज मौजूद हैं वहीं टॉप-5 में दो स्थानों पर भारतीय ओपनरों का कब्जा है।

Priyam Sinha Written By: Priyam Sinha @@PriyamSinha4
Published on: July 26, 2022 14:47 IST
शेफाली वर्मा, स्मृति...- India TV Hindi
Image Source : GETTYIMAGES, ICC शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना और मेग लैनिंग

Highlights

  • ICC महिला टी20 रैंकिंग में नंबर-1 बनीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान
  • स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा टॉप-5 में मौजूद
  • हरमनप्रीत कौर और जेमिमा टॉप-20 में मौजूद

ICC T20I Ranking: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा मंगलवार को महिला टी20 इंटरनेशनल की बल्लेबाजों की रैंकिंग जारी कर दी गई है। ताजा रैंकिंग में नंबर एक स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग ने कब्जा कर लिया है। उन्होंने लंबे समय से टॉप पोजीशन पर काबिज हमवतन बेथ मूनी को पीछे छोड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने 731 पॉइंट्स हासिल करते हुए 728 पॉइंट्स वाली मूनी को दूसरे स्थान पर ढकेला है। वहीं टॉप-10 में दो स्थानों पर भारतीय बल्लेबाजों का भी कब्जा है।

भारत की तरफ से इस लिस्ट में चौथे स्थान पर मौजूद हैं टीम की उपकप्तान और शानदार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और पांचवें नंबर पर हैं उनकी साथी विस्फोटक ओपनर शेफाली वर्मा। इन दोनों ही भारतीय खिलाड़ियों की पोजीशन टॉप-5 में बरकरार रही है। तीसरे स्थान पर इस टैली में मौजूद हैं न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन। वहीं श्रीलंका की चमारी अट्टापट्टू छठे, ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हेली 7वें और न्यूजीलैंड की सूची बेट्स 8वें स्थान पर हैं।

अंग्रेज बैटर को लगा झटका

इस टॉप-10 की लिस्ट में इंग्लैंड नटाली शाइवर को बड़ा झटका लगा है। वह साफ-साफ टॉप-10 से बाहर होती-होती बची हैं। वह अब 9वें से 10वें स्थान पर खिसक गई हैं। वहीं वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर को एक स्थान का फायदा हुआ है और वह अब नंबर 9 पर आ गई हैं। इंग्लैंड की डैनियल वॉट, वेस्टइंडीज की डियांड्रा डॉटिन और ऑस्ट्रेलिया की ताहलिया मैकग्राथ को एक-एक स्थान का फायदा हुआ है। तीनों क्रमश: 11वें, 12वें और 13वें स्थान पर हैं।

Neeraj Chopra CWG 2022: नीरज चोपड़ा कॉमनवेल्थ खेलों से बाहर, चोट के कारण नहीं ले पाएंगे हिस्सा!

वहीं अन्य भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो स्टार खिलाड़ी जेमिमाह रोड्रिग्ज 15वें स्थान पर हैं। कप्तान हरमनप्रीत कौर भी टॉप-20 में 18वें स्थान पर मौजूद हैं। ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा इस सूची में 35वें से 36वें स्थान पर आ गई हैं। उन्हें एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है। साउथ अफ्रीका की लॉरा वोल्वार्ड्ट को तीन स्थानों का नुकसान हुआ है और वह 11वें से 14वें स्थान पर खिसक गई हैं। 

गौरतलब है कि आगामी दिनों में बर्मिंघम कॉमनवेल्थ खेलों में महिला टी20 टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है। यहां भारतीय टीम पूरे जोश के साथ उतरी है। अगर स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की जोड़ी कमाल करती है तो निश्चित ही यह दोनों खिलाड़ी टॉप-3 में जगह बना सकती हैं। वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर और स्टार खिलाड़ी जेमिमाह रोड्रिग्ज की नजरें टॉप-10 में जाने पर होंगी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement