Thursday, December 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इस तारीख से होगी ILT20 के चौथे सीजन की शुरुआत, इतनी टीमें लेंगी हिस्सा; कर लीजिए नोट

इस तारीख से होगी ILT20 के चौथे सीजन की शुरुआत, इतनी टीमें लेंगी हिस्सा; कर लीजिए नोट

इंटरनेशनल लीग 2025-26 के सीजन की शुरुआत 2 दिसंबर से होने जा रही है। इस बार लीग में कुल चार डबल हेडर मुकाबले होंगे।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Sep 03, 2025 04:28 pm IST, Updated : Sep 03, 2025 04:50 pm IST
MI Emirates- India TV Hindi
Image Source : @ILT20OFFICIAL X एमआई अमीरात

ILT20 2025-26: इंटरनेशनल लीग टी20 का चौथा सीजन 2 दिसंबर 2025 को शुरू होगा और आगामी सीजन का पहला मुकाबला दुबई कैपिटल्स और डेजर्ट वाइपर के बीच होगा। पिछले सीजन का फाइनल मुकाबला भी इन दोनों ही टीमों के बीच हुआ था और दुबई कैपिटल्स की टीम ने चार विकेट से मुकाबला अपने नाम किया था। अब दोनों टीमें सीजन की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेंगी।

ILT20 2025-26 में होंगे चार डबल हेडर

ILT20 2025-26 में शारजाह वॉरियर्स और अबू धाबी नाइट राइडर्स के बीच 3 दिसंबर को मुकाबला होगा। जबकि गल्फ जायंट्स 4 दिसंबर को अपने पहले मुकाबले में एमआई अमीरात की टीम से भिड़ेगी। वहीं लीग चरण का समापन 28 दिसंबर को होगा। ILT20 2025 में कुल चार डबल हेडर निर्धारित हैं।

4 जनवरी को खेला जाएगा फाइनल मुकाबला

लीग चरण के बाद 20 दिसंबर को क्वालीफायर-1 मुकाबला खेला जाएगा। इसके बाद 1 जनवरी से एलिमिनेटर मैच होगा। इसके बाद एलिमिनेटर के विजेता और क्वालीफायर-1 हारने वाली टीम के बीच क्वालीफायर-2 होगा। फाइनल मुकाबला 4 जनवरी 2026 को दुबई के मैदान पर खेला जाएगा। इस बार लीग के मुकाबले दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह क्रिकेट स्टेडियम और अबू धाबी के जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।

गल्फ जायंट्स ने जीता था पहले सीजन का खिताब

इंटरनेशनल लीग टी20 के अभी तक तीन सीजन हो चुके हैं, जिसमें से पहले सीजन का खिताब गल्फ जायंटस ने 7 विकेट से अपने नाम किया था। 2024 में फाइनल मुकाबला एमआई अमीरात और दुबई कैपिटल्स के बीच खेला गया था, जिसमें एमआई की टीम ने 45 रनों से जीत दर्ज की थी। फिर साल 2025 के सीजन में दुबई कैपिटल्स ने फाइनल में चार विकेट से जीत दर्ज करके विजेता बनी थी।

ILT20 2025-26 के सीजन में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी। इनमें अबु धाबी नाइट राइडर्स, डेजर्ट वाइपर्स, दुबई कैपिटल्स, गल्फ जायंट्स, एमआई अमीरात और शारजाह वॉरियर्स की टीमें हिस्सा लेंगी।

यह भी पढ़ें:

एशिया कप में अब तक चार ही भारतीय कप्तान लग सके हैं शतक, क्या सूर्यकुमार यादव लिखेंगे नई कहानी!

वर्ल्ड कप 2025 के लिए साउथ अफ्रीकी टीम का ऐलान, 17 साल की धाकड़ खिलाड़ी को मिला मौका

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement