Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs AFG: अफगानी गेंदबाज के नाम हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, रोहित-रिंकू ने मिलकर एक ओवर में ठोके इतने रन

IND vs AFG: अफगानी गेंदबाज के नाम हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, रोहित-रिंकू ने मिलकर एक ओवर में ठोके इतने रन

India vs Afghanistan: अफगानिस्तान के खिलाफ रिंकू सिंह और रोहित शर्मा ने जमकर रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर एक गेंदबाज को इतने रन ठोक दिए कि उस गेंदबाज के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड बन गया।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Jan 17, 2024 22:08 IST, Updated : Jan 17, 2024 22:16 IST
Rinku Singh, Rohit Sharma- India TV Hindi
Image Source : AP रिंकू सिंह और रोहित शर्मा

Rinku Singh and Rohit Sharma: भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले जा रहे मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 212 रन बनाए। इस दौरान रोहित शर्मा और रिंकू सिंह ने दमदार पारी खेली। एक समय टीम इंडिया ने सिर्फ 22 रन के स्कोर पर 4 विकेट खो दिए थे, लेकिन वहां से इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर टीम इंडिया को एक मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला और भारत को एक विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया। दोनों ने इस दौरान अफगानिस्तान के एक गेंदबाज को एक ओवर में इतने रन मार दिए कि उस गेंदबाज के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड बन गया।

इस गेंदबाज के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड

रोहित शर्मा और रिंकू सिंह ने पारी के आखिरी ओवर में 36 रन मारे। उस दौरान अफगानिस्तान की ओर से करीम जनत गेंदबाजी कर रहे थे। रोहित शर्मा ने 20वें ओवर की पहली गेंद पर चौका जड़ा। इसके बाद रोहित शर्मा ने लंबा छक्का जड़ा और अंपायर ने इसे नो बॉल करार दिया। रोहित ने फिर अगली गेंद पर भी छक्का जड़ा और तीसरी गेंद पर उन्होंने सिंगल लेकर रिंकू सिंह को स्ट्राइक दे दिया।

रिंकू सिंह ने इस ओवर को और भी बड़ा बनाते हुए अगली तीन गेंदों पर तीन छक्के जड़े और ओवर को 36 रन का बना दिया। इसी के साथ यह ओवर टी20 इंटरनेशनल का सबसे महंगा ओवर बन गया। इससे पहले साल 2007 में युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ एक ओवर में 36 रन बनाए थे। वहीं 2021 में वेस्टइंडीज ने भी श्रीलंका के खिलाफ एक ओवर 36 रन बनाए हैं। करीम जनत ने इस मुकाबले में तीन ओवर के दौरान 54 रन दिए।

रोहित-रिंकू की दमदार बल्लेबाजी

रोहित शर्मा ने इस मैच में 69 गेंदों पर नाबाद 121 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 8 छक्के जड़े। वहीं, रिंकू सिंह ने 39 गेंदों पर नाबाद 69 रन की पारी खेली। इस दौरान रिंकू ने 2 चौके और 6 छक्के जड़े। दोनों खिलाड़ियों ने 5वें विकेट के लिए नाबाद 190 रन भी जोड़े। ये टी20I क्रिकेट में 5वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है।

यह भी पढ़ें

IND vs AFG: रोहित-रिंकू की जोड़ी का सुपरहिट प्रदर्शन, बना दिया ये बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड

IND vs AFG: कप्तान रोहित ने रचा इतिहास, इस खास रिकॉर्ड में विराट कोहली को पछाड़ा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement