Thursday, June 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 5 खिलाड़ी बाहर, इन्हें मिली एंट्री; पिछले विदेशी दौरे से इतनी बदल गई भारतीय टेस्ट टीम

5 खिलाड़ी बाहर, इन्हें मिली एंट्री; पिछले विदेशी दौरे से इतनी बदल गई भारतीय टेस्ट टीम

इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम में अर्शदीप सिंह और साई सुदर्शन को शामिल किया गया है। इन दोनों को पहली बार भारतीय टेस्ट टीम में मौका मिला है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : May 24, 2025 16:05 IST, Updated : May 24, 2025 16:13 IST
हर्षित राणा और सरफराज खान
Image Source : GETTY हर्षित राणा और सरफराज खान

India vs England Test Series: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया गया है। कप्तानी की जिम्मेदारी युवा शुभमन गिल को सौंपी गई है। वहीं ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है। टीम में युवा और अनुभवी प्लेयर्स को चांस मिला है। अभी टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली थी, जिसमें भारत को 3-1 से हार का सामना करना पड़ा। अब टीम इंडिया का निजाम बदल चुका है और टीम में अर्शदीप सिंह और साई सुदर्शन जैसे प्लेयर्स की पहली बार चांस मिला है। आइए जानते हैं, पिछले दौरे से टीम इंडिया में कितना बदलाव हुआ है।

पिछले दौरे से पांच खिलाड़ी हो गए बाहर

रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं। इसी वजह से ये तीनों प्लेयर्स इंग्लैंड दौरे के लिए नहीं चुने गए हैं। जब सरफराज खान और हर्षित राणा का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। इसी वजह से उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया है। हर्षित ऑस्ट्रेलिया दौरे पर प्रभावित करने में सफल नहीं हो पाए थे। रोहित, विराट, अश्विन, हर्षित और सरफराज ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा थे।

साई सुदर्शन ने आईपीएल में दिखाया दम

दूसरी तरफ इंग्लैंड दौरे पर आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले साई सुदर्शन और अर्शदीप सिंह को चांस मिला है। आईपीएल 2025 में सुदर्शन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अभी तक आईपीएल 2025 के 13 मैचों में कुल 638 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक भी शामिल है। दूसरी तरफ अर्शदीप अभी तक मौजूदा सीजन में कुल 16 विकेट हासिल कर चुके हैं। उन्होंने पंजाब किंग्स को प्लेऑफ में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है।

करुण नायर की हुई वापसी

वहीं करुण नायर और शार्दुल ठाकुर को भी घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन का ईनाम मिला है। नायर पिछले कुछ समय से बेहतरीन लय में चल रहे हैं और उनके बल्ले से खूब रन भी निकल रहे हैं। उनकी 8 साल बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी हुई है। उन्होंने अभी तक टीम इंडिया के लिए 6 टेस्ट मैचों में कुल 374 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से एक तिहरा शतक भी निकला है। करुण नायर, शार्दुल, सुदर्शन, अर्शदीप और कुलदीप यादव ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे, लेकिन अब इन प्लेयर्स को इंग्लैंड दौरे पर शामिल किया गया है।

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम: 

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर, उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement