Monday, January 12, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी हो सकती है भारतीय टीम की Playing 11, कप्तान रोहित देंगे इन प्लेयर्स को जगह?

पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी हो सकती है भारतीय टीम की Playing 11, कप्तान रोहित देंगे इन प्लेयर्स को जगह?

IND vs PAK: भारतीय टीम चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से 23 फरवरी को दुबई के मैदान पर खेलेगी। इस मैदान पर टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ दो वनडे मैच खेल चुकी है और उसने दोनों ही बार जीत दर्ज की।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Feb 22, 2025 06:00 am IST, Updated : Feb 22, 2025 06:00 am IST
रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी- India TV Hindi
Image Source : AP रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी

India vs Pakistan ICC Champions Trophy 2025: क्रिकेट भारत और पाकिस्तान दोनों ही पड़ोसी देशों में लोकप्रिय है। दोनों देशों के फैंस अपनी-अपनी टीमों को जीतते हुए देखना चाहते हैं। जब भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच होता है, तो उस दिन फैंस में एक अलग ही जुनून और उनका उत्साह अपने चरम पर होता है। अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें 23 फरवरी को आमने-सामने होंगी। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने पहले मैच में भारत ने बांग्लादेश को पटखनी दी, तो पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार मिली। अब पाकिस्तानी टीम किसी घायल शेर की वार करेगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच के लिए टीम इंडिया की Playing 11 कैसी हो सकती है? 

गिल कर सकते हैं कप्तान रोहित के साथ ओपनिंग

बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करने उतरे थे और इन दोनों ही प्लेयर्स ने अच्छा प्रदर्शन किया था। गिल ने सधी हुई बल्लेबाजी का नमूना पेश किया और बिना जोखिम उठाए शानदार शतक लगाया था। वहीं रोहित ने 41 रनों की पारी खेली थी। ऐसे में यही दोनों प्लेयर्स टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। तीसरे नंबर पर सुपर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का उतरना लगभग तय है। लेकिन कोहली पिछले कुछ समय से अपनी सर्वश्रेष्ठ लय में नजर नहीं आ रहे हैं और उनके बल्ले से रन निकलना मुश्किल हो गए हैं। 

ऐसा रह सकता है मिडिल ऑर्डर

चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर को चांस मिल सकता है। अय्यर के पास वह काबिलियत है कि वो चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल सकें। पांचवें नंबर पर केएल राहुल को उतारा जा सकता है और उन्हें विकेटकीपर की जिम्मेदारी भी सौंपी जा सकती है। बांग्लादेश के खिलाफ मैच में भी राहुल ने अहम 41 रन बनाए थे। बेहतरीन ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को छठे नंबर पर मौका मिल सकता है। उनके साथ खास बात ये है कि वह मिडिल ओवर्स में मीडियम फास्ट बॉलिंग भी कर सकते हैं और विकेट चटका सकते हैं। 

जडेजा-अक्षर को Playing 11 में मौका मिलने की पूरी संभावना

रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल इन दोनों ही प्लेयर्स को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। इन दोनों प्लेयर्स के स्पिन के जादू से बच पाना आसान नहीं है। जडेजा अपना ओवर बहुत ही जल्दी पूरा कर लेते हैं और विरोधी बल्लेबाजों को गेंद समझने का मौका ही नहीं देते हैं। गेंदबाजी के साथ ये प्लेयर्स धाकड़ बैटिंग में भी माहिर हैं। स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव को खिलाया जा सकता है। 

तेज गेंदबाज आक्रामण की जिम्मेदारी मोहम्मद शमी निभाते हुए नजर आ सकते हैं। बांग्लादेश के खिलाफ वह पूरी तरह से लय में नजर आए और उन्होंने कुल पांच विकेट हासिल किए थे। कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट उनका साथ देने के लिए प्लेइंग इलेवन में अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा में से किसी एक को मौका दे सकता है। राणा बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेले थे और तीन विकेट अपने नाम किए थे। हो सकता है कि कप्तान विनिंग कॉम्बिनेशन नहीं तोड़ना चाहें। अब ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि प्लेइंग इलेवन में किसे चांस मिलेगा? 

पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम की संभावित Playing 11: 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह/हर्षित राणा। 

यह भी पढ़ें: 

मुंबई इंडियंस ने रोका RCB का विजय रथ, नहीं होने दी हैट्रिक; इन प्लेयर्स ने दिलाई जीत

चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा करिश्मा, इस टीम के प्लेयर्स का बड़ा कारनामा

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement