Thursday, May 02, 2024
Advertisement

IND vs SA: यूथ ब्रिगेड ने जीता गब्बर का दिल, सीरीज जीत पर धवन ने कह दी बड़ी बात

IND vs SA: तीसरे और निर्णायक वनडे मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर सीरीज 2-1 अपने नाम कर लिया।

Rishikesh Singh Edited By: Rishikesh Singh
Published on: October 11, 2022 20:49 IST
Indian Cricket Team, Shikhar Dhawan- India TV Hindi
Image Source : AP Indian Cricket Team

Highlights

  • तीसरे वनडे में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया
  • मैच जीत भारत ने सीरीज 2-1 से किया अपने नाम
  • टीम के प्रदर्शन से खुश हैं कप्तान शिखर धवन

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच मंगलवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हारकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर लिया। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 99 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। जवाब में भारत ने 19.1 ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया और मैच जीत लिया।  

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला को 2-1 से जीतने के बाद भारतीय टीम की अगुवाई कर रहे शिखर धवन ने कहा कि उन्हें युवा खिलाड़ियों की परिपक्वता पर गर्व है। भारतीय टीम के मुख्य खिलाड़ी टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो चुके हैं और उनकी गैरमौजूदगी में धवन की अगुवाई में वैकल्पिक खिलाड़ियों की टीम ने सीरीज का पहला मैच गंवाने के बाद श्रृंखला में शानदार वापसी की। 

क्या बोले धवन 

धवन ने मैच के बाद पोस्ट मैच प्रेसेंटेशन में कहा कि, ‘‘ मुझे टीम के सभी खिलाड़ियों पर गर्व है। यह युवा खिलाड़ियों की टीम है और जिस तरह उन्होंने परिपक्वता दिखाई, उसकी सराहना की जानी चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ पहले मैच को हम हारे जरूर थे लेकिन उस मैच के आखिरी ओवरों में टीम ने जो परिपक्वता दिखाई वह अच्छा था। इससे आने वाले मैचों के लिए हौसला मिला।’’ उन्होंने कहा, ‘‘शुरुआती मैच के बाद हमने क्षेत्ररक्षण में सुधार किया। हम नतीजे की ज्यादा परवाह किए बिना प्रक्रिया पर ध्यान दे रहे थे।’’ 

कुलदीप ने जीता सभी का दिल 

मैच में 4.1 ओवर में 18 रन पर चार विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच बने कुलदीप यादव ने कहा, ‘‘मुझे इस बात की बहुत खुशी है कि चोट से वापसी करने के बाद पहली बार यह खिताब हासिल कर सका हूं। मैं अच्छी गेंदबाजी कर रहा हूं और मै इसका लुत्फ उठा रहा हूं। मैं नतीजों पर नहीं बल्कि अपनी लय पर ध्यान दे रहा हूं।’’ 

क्या बोले विपक्षी कप्तान 

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डेविड मिलर ने इस करारी शिकस्त के लिए मुश्किल परिस्थितियों और लचर बल्लेबाजी को जिम्मेदार ठहराया। मिलर ने कहा, ‘‘यह बेहद मुश्किल मैच था। लेकिन किसी भी परिस्थिति में 100 रन बनाना खराब प्रदर्शन है। इस तरह सीरीज को खत्म करना निराशाजनक है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ गेंद पिच पर टप्पा खाने के बाद रुक कर आ रही थी और स्पिन भी हो रही थी। हम बहाना नहीं बना रहे लेकिन दो दिनों से बारिश हो रही थी और परिस्थितियां कठिन थी। इन परिस्थितियों में भी हमें उनका सामना करना चाहिए था। पिछले कुछ समय में हम एकदिवसीय क्रिकेट में लगातार अच्छा नहीं कर पा रहे हैं।’’

यह भी पढ़े:

IND vs SA 3rd ODI Satire: गजब कर दिया भई! साउथ अफ्रीका के 99 पर ऑलआउट होने के पीछे की योजनाओं का खुलासा

IND vs SA 3rd ODI: कुलदीप की फिरकी पर नाचे साउथ अफ्रीकी, मैच के दौरान कर डाला यह कारनामा

IND vs SA 3rd ODI: भारत ने टी20 स्टाइल में जीता तीसरा वनडे मैच, सीरीज पर 2-1 से किया कब्जा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement