Tuesday, May 21, 2024
Advertisement

IND vs SA: हार के बाद प्लेइंग 11 में बदलाव कर सकते हैं कप्तान सूर्या, ये खिलाड़ी हो सकता है बाहर

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मुकाबला गुरुवार को खेला जाएगा। सीरीज बराबर करने के लिए टीम इंडिया को यह मैच किसी भी कीमत पर जीतना होगा।

Written By: Rishikesh Singh
Published on: December 13, 2023 14:04 IST
Indian Cricket Team- India TV Hindi
Image Source : GETTY भारतीय क्रिकेट टीम

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था, वहीं दूसरे मैच में टीम इंडिया को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया के हार के बाद वे इस सीरीज में अब 0-1 से पीछे हो गए हैं। भारतीय टीम को सीरीज का अगला मैच गुरुवार को खेलना है। जहां भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव टीम की प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव कर सकते हैं। जिसके तहत कुछ खिलाड़ियों को ड्रॉप किया जा सकता है।

सूर्या प्लेइंग 11 में करेंगे बदलाव

साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में टीम इंडिया जीत के तलाश में उतरेगी। टीम इंडिया को इस सीरीज को बराबर करना है तो उन्हें किसी भी कीमत पर अगला मैच जीतना ही होगा। इसके लिए सूर्या टीम इंडिया के प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव कर सकते हैं। जिसके तहत वह रुतुराज गायकवाड़ को टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में शामिल कर सकते हैं। आपको बता दें कि गायकवाड़ सीरीज के दूसरे मुकाबले से पहले बीमार होने के कारण प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन सके थे, हालांकि उम्मीद यही है कि वह तीसरे मैच तक फिट हो जाएंगे।

इस खिलाड़ी करना होगा बाहर

सूर्या तीसरे टी20 में अगर गायकवाड़ को प्लेइंग 11 में मौका देते हैं तो उन्हें किसी एक सलामी बल्लेबाज को प्लेइंग 11 से बाहर करना होगा। सीरीज के दूसरे मुकाबले में यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल दोनों बिना खाता खोले आउट हो गए थे। हालांकि यह तो लगभग तय है कि शुभमन की जगह खतरे में नहीं ऐसे में अनुमान यही है कि जायसवाल को प्लेइंग 11 से बाहर किया जा सकता है। अब तो यह देखना दिलचस्प होगा कि तीसरे मैच में सूर्या क्या फैसला लेते हैं।

तीसरे टी20 में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार

यह भी पढ़ें

ICC Rankings : सूर्यकुमार यादव का जलवा, रिंकू सिंह ने लगाई लंबी छलांग

वर्ल्ड कप फाइनल के बाद रोहित शर्मा का दिल टूटा, बताया किस दर्द से गुजरा समय

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement